रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में बल्लेबाजों का जलवा बरकरार है. प्लेट ग्रुप से लेकर एलीट ग्रुप तक, कई खिलाड़ी बड़े-बड़े स्कोर बना रहे हैं. मिजोरम के लिए खेल रहे अरमान जाफर ने तो सबको चौंका दिया है. वे इस सीजन टॉप रन स्कोरर बन गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि रणजी के वर्तमान सीजन में वो कौन से टॉप 5 बैटर्स हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
ADVERTISEMENT
शमी नहीं रणजी ट्रॉफी के पहले हाफ में सबसे आगे ये गेंदबाज, जानें टॉप-5 गेंदबाजों के नाम
अरमान जाफर (मिजोरम) - 717 रन**
मिजोरम के अरमान जाफर इस सीजन के नए सितारे हैं. सिर्फ 6 पारियों में उन्होंने 717 रन ठोक डाले. औसत 143.40 का है, जो बेहद शानदार है. अरमान ने कई बड़ी पारियां खेलीं, जैसे 178 और 150 से ऊपर के स्कोर शामिल हैं. मुंबई से मिजोरम आने के बाद वे प्लेट ग्रुप में धूम मचा रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी में क्लास और धैर्य दोनों हैं. छोटी टीम के लिए वे बड़े हीरो साबित हो रहे हैं.
अभिनव तेजराना (गोवा) - 651 रन**
गोवा के अभिनव तेजराना दूसरे स्थान पर हैं. 8 पारियों में 651 रन बनाए. औसत 93 का. सबसे बड़ी पारी 205 रनों की है. अभिनव लगातार अच्छा खेल रहे हैं और गोवा को मजबूत आधार दे रहे हैं. उनकी तकनीक की तारीफ भी हो रही है और लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं.
सनत सांगवान (दिल्ली) - 634 रन**
दिल्ली के युवा बल्लेबाज सनत सांगवान ने 10 पारियों में 634 रन जोड़े. इस दौरान उनकी औसत 79.25 की रही है. उनका सर्वोच्च स्कोर 211 का है. सनत इस सीजन में दिल्ली की बल्लेबाजी के मुख्य खिलाड़ी बने हुए हैं. वे मुश्किल स्थितियों में भी रन बनाते हैं और टीम को संभालते हैं.
करुण नायर (कर्नाटक) - 600+ रन**
कर्नाटक के करुण नायर भी टॉप में हैं. करुण ने 233 रनों की बड़ी पारी खेली और औसत 100 के करीब रखा. अनुभवी करुण भारतीय टीम में वापसी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. करुण ने अपने नाम 2 शतक और 2 फिफ्टी कर ली है. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 59.96 की है.
आर स्मरण (कर्नाटक) - 595+ रन**
कर्नाटक के आर स्मरण ने भी 595 से ज्यादा रन बनाए हैं. स्मरण का सर्वोच्च स्कोर 227 का है. करुण नायर के साथ मिलकर उन्होंने कई बड़ी साझेदारियां कीं. युवा स्मरण इस सीजन की बड़ी खोज हैं. इस बैटर ने भी 2 शतक और 2 फिफ्टी लगाई है.
हालांकि इन सबमें अरमान जाफर का प्रदर्शन सबसे खास है क्योंकि वे प्लेट ग्रुप से खेलकर भी एलीट बल्लेबाजों को पीछे छोड़ रहे हैं. सीजन अभी जारी है, रन और बढ़ सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में नई प्रतिभाएं उभर रही हैं, जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है. फैंस को और रोमांचक मैचों का इंतजार है.
सरफराज खान का फील्डिंग में करिश्मा, 3 हैरतअंगेज कैच लपक कर सबको चौंकाया
ADVERTISEMENT










