बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. दोनों टीमों के बीच मुकाबले में इसलिए देरी हुई क्योंकि मैदान का बाहरी हिस्सा गीला था. ऐसे में पटना के ग्राउंड्समैन ने कुछ ऐसा किया जो अब तक क्रिकेट इतिहास में देखने को नहीं मिला है. पटना के मोईन उल हक स्टेडियम की पिच को सुखाने के लिए गोबर के कंडे का इस्तेमाल किया गया. ऐसे में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले पाकिस्तान में भी रावलपिंडी के मैदान पर पिच को सुखाने के लिए बड़े बड़े पंखों का इस्तेमाल किया गया था. ये मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीचा था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इससे पहले भी कई बार पिच को सुखाने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने कई अलग अलग चीजों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक बार तो भारत में मैदान सुखाने के लिए ड्राइर का इस्तेमाल किया गया था.
बिहार की टीम कर रही है खराब प्रदर्शन
पहले दिन कर्नाटक की टीम ने बिहार को 143 रन पर ढेर कर दिया. ओपनर शरमन निग्रोध ने 60 रन बनाए. जबकि बिपिन सौरभ ने 31 रन ठोके. हालांकि बाकी बल्लेबाज फेल रहे. बिहार के 7 खिलाड़ियों ने सिंगल डिजिट में स्कोर बनाया और मयंक अग्रवाल ने टीम ने कमाल कर दिया. मोहसिन खान और श्रेयस गोपाल ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 और 4 विकेट लिए.
कर्नाटक की टीम ने 3 ओवरों में 16 रन बनाए कि तभी अंपायर ने दिन खत्म कर दिया. पहले दिन सिर्फ 59.5 ओवर ही फेंके गए. वहीं दूसरा दिन बिना बॉल फेंके ही खत्म हो गया. कर्नाटक का आखिरी गेम केरल के साथ है. मध्य प्रदेश के खिलाफ टीम का पहला मैच भी खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया था. टीम को अब तक सिर्फ दो पाइंट्स ही मिले हैं.
बता दें बिहार की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन नहीं किया है. हाल ही में हाई कोर्ट बीच में आई थी जिसके लिए टीम के लिए सेलेक्शन कमिटी की नियुक्ति हुई थी. ऐसे में टीम ने हरियाणा के खिलाफ रणजी खेला और टीम एक पारी और 43 रन से हार गई. वहीं बंगाल के खिलाफ टीम का मुकाबला बारिश के चलते धुल गए.
ये भी पढ़ें