IPL 2024, PBKS : पंजाब किंग्स के 20 लाख वाले बैटर ने ठोका शतक, क्वार्टरफाइनल में मयंक अग्रवाल की टीम को खदेड़ा

Ranji Trophy Quarter-final, Atharva Taide Century : आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अथर्व ताइदे ने 109 रन की पारी से विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2023 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए मैच के दौरान अथर्व ताइदे

आईपीएल 2023 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए मैच के दौरान अथर्व ताइदे

Highlights:

Ranji Trophy Quarter-final, Atharva Taide Century : पंजाब किंग्स के बैटर ने जड़ा शतकRanji Trophy Quarter-final, Atharva Taide Century : रणजी ट्रॉफी में खेली दमदार पारी

Ranji Trophy Quarter final, Atharva Taide Century : भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन का पड़ाव अब क्वार्टरफाइनल मुकाबलों तक आ पहुंचा है. इस सीजन का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला विदर्भ और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा है. इसके पहले दिन आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए 20 लाख के बेस प्राइस में शामिल अथर्व ताइदे ने 244 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के से 109 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली. जिससे विदर्भ ने पहले दिन के अंत तक कर्नाटक के खिलाफ तीन विकेट पर 261 रन बनाकर अपनी स्थित को मजबूत कर डाला.

 

ध्रुव शोरे नहीं चले 

 

नागपुर के मैदान पर विदर्भ के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए अथर्व ताइदे ने शुरू में आकर्षक शॉट्स लगाए और पिच पर पैर भी जमाए. हालांकि अन्य सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे (12) जल्दी आउट हो गए. लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने यश राठौड़ ने कर्नाटक के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया. 

 

ताइदे और यश राठौड़ ने कर्नाटक को खदेड़ा 


ताइदे और यश राठौड़ ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी निभाकर मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक को बैकफुट पर धकेल डाला. यश लेकिन शतक नहीं पूरा कर सके और 157 गेंदों में 12 चौके से 93 रन बनाकर चलते बने. जबकि दूसरे छोर पर ताइदे ने 244 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के से 109 रन की पारी खेली. ये ताइदे का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीसरा शतक था जबकि इस सीजन में उन्होंने अभी तक 10 पारियों में 51.44 की औसत से 463 रन बना डाले हैं. अब उनके प्रदर्शन से पंजाब किंग्स की टीम खुश होगी और आईपीएल 2024 सीजन में उन्हें भरपूर मौका देना चाहेगी.जबकि ताइदे अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल 2024 से पहले विदर्भ की टीम को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाना चाहेंगे. ताइदे अपने करियर में अभी तक 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 1241 रन बना चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Akash Deep : आकाश दीप डेब्यू मैच खेलने के बाद हुए इमोशनल, 3 विकेट लेने के बाद कहा - पिता और भाई को खोने के बाद...

IND vs ENG, Ranchi Test : जो रूट ने 'बैजबॉल' की कुर्बानी देते ही ठोका 31वां टेस्ट शतक, पहले दिन 7 विकेट पर 302 रन ठोक इंग्लैंड ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किल

IPL 2024: धोनी के साथी रहे खिलाड़ी का चौंकाने वाला दावा, कहा- चेपॉक नहीं रहा CSK का किला, RCB अबकी बार…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share