भारतीय ऑलराउंडर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari ) ने मैच शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़कर खलबली मचा दी है. वो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में आंध्र प्रदेश की कप्तानी कर रहे थे. उनकी अगुआई में आंध्र प्रदेश ने बंगाल के साथ ड्रॉ खेलकर इस टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू किया था. शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी, मगर मैच शुरू होने से पहले विहारी ने कप्तानी छोड़कर अपनी टीम को झटका दे दिया. ऐसे में पिछले मैच के शतकवीर रिकी भुई (Ricky Bhui) को शेष सीजन के लिए टीम की कमान सौंपी गई.
ADVERTISEMENT
2022 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे विहारी ने पिछला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उनकी कोशिश फिलहाल रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने पर है. उन्होंने बंगाल के खिलाफ 133 गेंदों में 51 रन बनाए थे. जबकि उस मुकाबले में रिकी भुई ने 175 रन की पारी खेली थी. भुई की पारी के दम पर आंध्र प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 445 रन बना दिए थे. हालांकि चार दिन में इस मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया.
बैटिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहते विहारी
आंध्र प्रदेश के नए कप्तान भुई का कहना है कि विहारी ने व्यक्तिगत कारणों के चलते कप्तानी छोड़ी है. वो अपनी बैटिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले मैच में वो मुश्किल पिच पर खेले थे. इस बार उनके पास अच्छे स्पिनर हैं. इसीलिए उन्होंने सुनिश्चित किया कि वो विभिन्न पिचों पर भी खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि हनुमा विहारी को पिछले मुकाबले में भी अच्छी शुरुआत मिली थी, मगर वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे. भुई ने कहा कि सब जानते हैं कि वो बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं. उनके आत्मविश्वास हासिल करने के बाद तो सब कुछ संभव है.