IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच रोहित शर्मा के साथी ने ठोकी तीसरी सेंचुरी, सेमीफाइनल मैच में टीम ने कसा शिकंजा

Ranji Trophy Plate League 1st semi-final, Tilak Varma Century : रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के पहले सेमीफाइनल मैच में तिलक वर्मा ने शतक जड़कर हैदराबाद को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

Profile

Shubham Pandey

रणजी में एक मैच के दौरान शॉट खेलते तिलक वर्मा

रणजी में एक मैच के दौरान शॉट खेलते तिलक वर्मा

Highlights:

Ranji Trophy Plate League 1st semi-final, Tilak Varma Century :तिलक वर्मा ने जड़ी सेंचुरीRanji Trophy Plate League 1st semi-final, Tilak Varma Century :सेमीफाइनल मैच में हैदराबाद ने कसा शिकंजा

Ranji Trophy Plate League 1st semi final, Tilak Varma Century : रोहित शर्मा के साथ आईपीएल में मुंबई इंडियंस वाली टीम से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma Century) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. लिमिटेड ओवर्स की टीम इंडिया में अपनी जगह बना चुके तिलक अब टेस्ट टीम इंडिया में भी जगह बनाना चाहते हैं. इसके लिए तिलक ने भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच तीसरा शतक जड़ डाला. जिससे उनकी टीम हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग के पहले सेमीफाइनल मैच में नागलैंड के खिलाफ पहले दिन की समाप्ति तक पांच विकेट पर 383 रन बनाकर मैच में शिकंजा मजबूत कर डाला.


तिलक ने लगाई शतकों की हैट्रिक 


हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई. नागलैंड के सामने एक समय उसके 157 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल और कप्तान तिलक वर्मा ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर डाली. लेकिन तभी 192 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के से 164 रन बनाकर तन्मय अग्रवाल चलते बने. इसके बाद कप्तान तिलक ने खेलना जारी रखा और इस सीजन की तीसरी सेंचुरी जड़ डाली. तिलक ने 135 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के से 101 रन बनाए. तिलक ने इससे पहले भी सिक्किम के खिलाफ 103 रनों की नाबाद पारी और नागलैंड के खिलाफ 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

 

मजबूत स्थित में हैदराबाद 


वहीं तिलक वर्मा (101) और तन्मय अग्रवाल (164) के शतकों से हैदराबाद की टीम ने नागालैंड को बैकफुट पर धकेल डाला. जिससे हैदराबाद ने पहले दिन के अंत तक 5 विकेट पर 383 रन बना डाले. अब हैदराबाद की टीम पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करके नागालैंड पर और कड़ा शिकंजा कसना चाहेगी. वहीं दूसरे प्लेट ग्रुप सेमीफाइनल मैच में मिजोरम की टीम मेघालय के सामने 144 रन ही बना सकी और जवाब में मेघालय ने पहले दिन के अंत तक 5 विकेट पर 115 रन बनाए. उनकी टीम अभी भी मिजोरम से 29 रन से पीछे है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli : कोहली का नाम लेकर पाकिस्तान के रिजवान ने औसत दर्जे के खिलाड़ियों को सुनाया, कहा - विराट कभी भी...

चेतेश्वर पुजारा का टीम इंडिया के चयन से पहले गरजा बल्ला, 62वां शतक जड़कर फिर से ठोका वापसी का दावा

रवींद्र जडेजा का पिता के गंभीर आरोपों पर जवाब, बोले-पत्‍नी की छवि खराब करने की कोशिश, मेरे पास कहने...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share