Ravindra Jadeja responds to father controversial interview: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिता के लगए गंभीर आरोपों पर जवाब दिया है. जडेजा के पिता अनिरुद्ध ने एक इंटरव्यू में उन पर आरोप लगाया था कि उनका बेटे से कोई रिश्ता नहीं है. उनका बेटे से कोई लेना देना भी नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटे की शादी के करीब तीन महीने बाद ही घर में विवाद शुरू हो गया था. अब जडेजा ने पिता के लगाए आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और जवाब दिया है.
पत्नी की पेंशन से चलाते हैं खर्च
जडेजा के पिता 2 कमरों के फ्लैट में रहते हैं. उन्हें पत्नी की 20 हजार रुपये पेंशन मिलती है, जिससे उनका खर्च चलता है. जडेजा के पिता अनिरुद्ध का कहना है कि उनके दो कमरों के फ्लैट में आज भी एक कमरा उनके बेटे के लिए अलग है. आज भी उस कमरे में जडेजा की जर्सी और शील्ड सजे हुए हैं. जडेजा के पिता के इंटरव्यू के बाद बवाल मच गया था, जिस पर जडेजा ने अपनी बात रखने में जरा भी देरी नहीं की.
ये भी पढ़ें-