IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा इंग्लैंड का साथ, टेस्ट सीरीज के बीच T20 लीग में खेलने का लिया फैसला

IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा इंग्लैंड का साथ, टेस्ट सीरीज के बीच T20 लीग में खेलने का लिया फैसला
डेन लॉरेंस (बीच में) भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हैं.

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट हो चुके और तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से है.

हैरी ब्रूक के पर्सनल वजहों से बाहर होने पर डेन लॉरेंस को इंग्लैंड टेस्ट टीम में चुना गया था.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं. तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से शुरू होना है. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खेमे से बड़ी खबर सामने आई है. इंग्लिश बल्लेबाज डेन लॉरेंस ने टीम से अलग होकर इंटरनेशनल लीग टी20 2024 में खेलने का फैसला किया है. वे यहां पर डेजर्ट वाइपर्स टीम का हिस्सा हैं और वे दो मुकाबले खेलेंगे. वे इससे पहले इसी टूर्नामेंट में खेल रहे थे. लेकिन हैरी ब्रूक पर्सनल वजहों से बाहर हो गए जिसकी वजह से लॉरेंस को भारत दौरे के लिए चुन लिया गया. वाइपर्स की ओर से एक मैच खेलने के बाद उन्हें हटना पड़ा और वे इंग्लिश टीम का हिस्सा बन गए. हालांकि उन्हें पहले दो टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला.

इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट से पहले ब्रेक पर है और यूएई में ही है. लॉरेंस भी टीम के साथ गए. उन्होंने खाली समय में छुट्टियों मनाने के बजाए आईएलटी20 में खेलने का फैसला किया. इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट से उन्हें इसकी परमिशन दे दी. वे तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम से दोबारा जुड़ जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाड़ी 12 फरवरी को यूएई से राजकोट पहुंचेंगे.

डेजर्ट वाइपर्स ने लॉरेंस की वापसी पर जताई खुशी

 

वाइपर्स का अगला मुकाबला 9 फरवरी को दुबई कैपिटल्स के साथ है. इसके बाद 11 फरवरी को उसे शारजाह वॉरियर्स से खेलना है. इस मुकाबले के बाद लॉरेंस वापस इंग्लैंड टीम से जुड़ जाएंगे. उनके पास भारत में टेस्ट खेलने का अनुभव है. 2021 के दौरे पर वे इंग्लिश टीम का हिस्सा थे और खेले भी थे. हालांकि अभी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना उनके लिए मुश्किल रहेगा.

 

ये भी पढ़ें

ILT20: आखिरी 6 गेंदों में 3 चौकों-दो छक्कों से उड़ाए 24 रन फिर भी हारी मुंबई इंडियंस की सेना, अदाणी की टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

U19 World Cup: पाकिस्तान ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस गड़बड़ी से टूट गया भारत से फाइनल खेलने का सपना

U-19 World Cup Final, IND vs AUS : पाकिस्तान को हराने के बाद फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत को दे डाली चुनौती, कहा - उनके साथ फाइट…