एबी डिविलियर्स ने Virat Kohli के पिता बनने की गलत जानकारी देने पर मांगी माफी, बोले- किसी को नहीं पता वहां...

एबी डिविलियर्स ने Virat Kohli के पिता बनने की गलत जानकारी देने पर मांगी माफी, बोले- किसी को नहीं पता वहां...
विराट कोहली निजी कारणों की वजह से फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं

Highlights:

Virat Kohli: इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्‍ट मैचों से हट गए थे विराट कोहली

Virat Kohli-Anushka Sharma 2nd child: कोहली और अनुष्‍का के दूसरी बार पेरेंट्स बनने की उड़ी थी अफवाह

AB de Villiers on Virat Kohli- Anushka Sharma 2nd child: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के पिता बनने की गलत जानकारी देने पर माफी मांगी है. दरअसल कोहली निजी कारणों के चलते इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्‍ट से हट गए थे. वो मैदान पर कब वापसी करेंगे, इसकी किसी को जानकारी नहीं है.

 

कुछ दिन पहले उनके करीबी दोस्‍त डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर उनके दूसरी बार पिता बनने के बारे में जानकारी दी थी. जिसे डिविलियर्स ने अब खुद गलत बताया. डिविलियर्स ने एक यूट्यूब लाइव स्‍ट्रीमिंग में कहा था कि कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और वो परिवार के साथ हैं. इसीलिए उन्‍हें इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से ब्रेक‍ लिया है. 

 

कोहली के बारे में गलत जानकारी

इसके बाद तो डिविलियर्स का ये शो आग की तरह फैल गया. जिस पर अब डिविलियर्स ने कहा कि उन्‍होंने गलत जानकारी दी थी और वो इसके लिए माफी मांगते हैं. दैनिक भास्‍कर के अनुसार डिविलियर्स ने कहा-

 

बेशक परिवार पहले आता है. ये प्राथमिकता है. मैंने अपने यूट्यूब शो में भी कहा. उस वक्‍त मुझसे एक बड़ी गलती हो गई और हां मैंने गलत जानकारी दे दी, जो पूरी तरह से सच नहीं है. कोहली को नेशनल ड्यूटी के दौरान ब्रेक लेने का पूरा अधिकार हैं. वो फैमिली इमरजेंसी के कारण बाहर हैं. किसी को नहीं पता, क्‍या हो रहा है.

 

डिविलियर्स ने आगे कहा कि कोहली के ब्रेक‍ के पीछे कारण जो भी हो, उनके फैंस को उनके अच्‍छे होने का कामना करनी चाहिए. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ने उम्‍मीद जताई है कि कोहली इस ब्रेक के बाद स्‍वस्‍थ, फ्रेश, मजबूत होकर वापसी करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा इंग्लैंड का साथ, टेस्ट सीरीज के बीच T20 लीग में खेलने का लिया फैसला

ILT20: आखिरी 6 गेंदों में 3 चौकों-दो छक्कों से उड़ाए 24 रन फिर भी हारी मुंबई इंडियंस की सेना, अदाणी की टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

U19 World Cup: पाकिस्तान ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस गड़बड़ी से टूट गया भारत से फाइनल खेलने का सपना