सचिन अपने बल्ले के साथ कर रहे थे ऐसा, वीडियो देखने के बाद फैंस ने लगा दी क्लास

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक बार फिर एक्शन में नजर आ रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक बार फिर एक्शन में नजर आ रहे हैं. ये बल्लेबाज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) 2022 में भारतीय लीजेंड्स का हिस्सा है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हैं ऐसे में एक बार फिर फैंस को सचिन की क्लास बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. लेकिन इन सबके बीच सचिन ने सोशल मीडिया पर एक बेहद खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के देखने के बाद युवा क्रिकेटर्स जहां बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं अब फैंस ने सोशल मीडिया पर सचिन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

 

सचिन हुए ट्रोल

सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में सचिन ने फैंस के लिए एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि, बैट के ग्रिप को कैसे साफ किया जाता है. ऐसे में कई यूजर्स ने सचिन के इस ज्ञान को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया लेकिन कई ऐसे भी थे जो उन्हें ट्रोल करने लगे. दरअसल सचिन अपने वीडियो में बाथरूम के नल को चलाकर बैट का ग्रिप साफ कर रहे थे. इसके बाद फैंस ने उनकी क्लास लगा दी.

 

 

 

फैंस ने कहा कि, आप इतने बड़े क्रिकेटर हैं लेकिन क्या आपको ये नहीं पता कि हमें पानी इतना बर्बाद नहीं करना चाहिए. वहीं एक और फैन ने उन्हें पानी बचाने की सलाह दी.

 

बता दें कि सचिन इंडिया लीजेंड्स के कप्तान हैं. टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स ने अपने पहले मैच में जॉन्टी रोड्स की साउथ अफ्रीकी टीम को 16 रन से हराया था. ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया की टक्कर वेस्टइंडीज के साथ होगी. इस टीम के कप्तान ब्रायन लारा हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा. लारा ने टेस्ट मैच में 400 का स्कोर बनाकर दुनिया को हैरान कर दिया था तो सचिन ने भी वनडे और टेस्ट में रनों का अंबार लगा दिया था. करीब 12 हजार टेस्ट रन और 10 हजार वनडे रनों के साथ लारा ने 2007 में प्रफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share