साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद एक बार फिर से साउथ अफ्रीका (एसए) 20 लीग का आगाज हो चुका है. जिसमें मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली टीम एमआई केपटाउन को लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी वाली टीम डरबन सुपर जायंट्स ने 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से हराया. इसमें डरबन की टीम से खेलने वाले आईपीएल 2023 में 6.75 करोड़ की रकम के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंदों में 63 रनों की कप्तानी पारी से मैच जिता डाला.
ADVERTISEMENT
एमआई केप टाउन ने बनाए 165 रन
एसए 20 लीग का 23वां मैच डरबन के मैदान पर डरबन सुपर जायंट्स और एमआई केपटाउन के बीच खेला गया. जिसमें डरबन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका नतीजा यह रहा कि केपटाउन की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन ही बना सकी. जिसमें केपटाउन की तरफ से सबसे अधिक रासी वान डर डुसें ही 32 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से 43 रनों की पारी खेल सके. डरबन की टीम से सबसे अधिक दो विकेट ड्वेन प्रीटोरियस ने लिए.
क्विंटन डी कॉक का धमाका
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन के कप्तान और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिला डाली. डी कॉक का साथ मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने भी बखूबी निभाया. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई. जिसमें क्विंटन डी कॉक 41 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 63 रन बनाकर चलते बने. जबकि ब्रीत्ज़के अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 39 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से 48 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह डरबन की टीम ने 19.5 ओवर में एक गेंद पहले ही पांच विकेट पर 169 रन बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल कर डाली. एमआई केपटन की टीम से सबसे अधिक तीन विकेट कगिसो रबाडा ने लिए मगर टीम को जीत नहीं दिला सके.
यह भी पढ़ें:
IPL के 6.75 करोड़ वाले बल्लेबाज ने काटा बवाल, 63 रनों की तूफानी पारी से मुंबई की टीम को खदेड़ा
ADVERTISEMENT