अफ्रीकी बल्लेबाज की विस्फोटक पारी ने SA20 में खत्म किया MI केप टाउन का सफर, 76 रन से जीती सुपर किंग्स
साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 29वें मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने एमआई केपटाउन को 76 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए.