साउथ अफ्रीका 20 लीग में गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसा ही सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच भी देखने को मिला. लेकिन इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. तेज गेंदबाज मार्को यानसेन अपनी तेज गेंदों के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने बल्ले से ऐसी आग बरसाई की सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीत हासिल कर ली. तीन दिन के भीतर ये सनराइजर्स की दूसरी जीत थी.
राशिद के एक ओवर में ठोके 28 रन
सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए मार्को यानसेन ने तूफानी पारी खेली और 27 गेंद पर 66 रन ठोक डाले. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 3 चौके और 7 छक्के लगाए. टीम के 6 विकेट 71 के कुल स्कोर पर गिर गए थे. टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप हो चुका था. इसके बाद यानसेन की एंट्री हुई. यानसेन ने 7वें विकेट के लिए ब्राइडन कार्स के साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी की. यानसेन की बल्लेबाजी इतनी तगड़ी रही कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान राशिद खान और टॉम करन को हुआ. राशिद खान का यानसेन ने उस वक्त बुरा हाल कर दिया जब उन्होंने राशिद के एक ही ओवर में 28 रन ठोक डाले. इसमें उन्होंने 6,4,6,6,0,6 रन ठोके.
सनराइजर्स को अंतिम 12 गेंद पर 18 रन बनाने थे. ऐसे में रबाडा के ओवर में यानसेन ने दो छक्के लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंच दिया लेकिन अंतिम गेंद धीमी गेंद डालकर रबाडा ने उनका विकेट ले लिया. हालाकि अंत में वैन डर मर्वे ने टीम को जीत दिला दी.
एमआई केप टाउन की बात करें तो टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 171 रन बनाए थे. जिसका पीछा सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 19.3 ओवरों में ही पीछा कर लिया. ईस्टर्न केप ये मुकाबला अंत में 3 गेंद रहते ही 2 विकेट से जीत गया. एमआई केप टाउन की तरफ से रयान रिकेलटन और ग्रांट रोएलॉफसन ने 46 और 56 रन बनाए. वहीं अंत में डेलानो पॉटगीटर और ओडियन स्मिथ ने 21 और 25 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.