SRH की मालकिन काव्या मारन को मिला शादी का प्रपोजल, Live मैच में VIDEO हुआ वायरल

SRH की मालकिन काव्या मारन को मिला शादी का प्रपोजल, Live मैच में VIDEO हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की सह- मालिक काव्या मारन क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद करती हैं. उन्हें हम अक्सर सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान स्टेडियम के भीतर देखते हैं. 30 साल की काव्या फिलहाल साउथ अफ्रीका में हैं जहां वो अपनी ही टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप का समर्थन करने के लिए पहुंची थीं. ये टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ही दूसरी टीम है जो साउथ अफ्रीका 20 लीग में हिस्सा ले रही है.

लाइव मैच में हुआ ऐसा
सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन की बेटी गुरुवार को हैरान रह गई, जब पार्ल के बोलैंड पार्क में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ उनकी टीम के मैच के दौरान, उन्हें एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट प्रशंसक से 'शादी का प्रस्ताव' मिला, जो वहां मौजूद था. पार्ल रॉयल्स की पारी के आठवें ओवर के बाद, कैमरा एक फैन की ओर चला गया, जिसके हाथ में एक प्लेकार्ड था. इस कार्ड पर लिखा था, "काव्या मारन, विल यू मैरी मी?" इसके साथ फैन ने दिला वाली इमोजी भी बनाई हुई थी.

 

इस जीत के साथ सनराइजर्स की टीम ने तीसरी जीत हासिल कर ली है और अब टीम 6 टीमों के पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. टीम के कुल 12 पॉइंट्स हैं और टीम फिलहाल प्रिटोरिया कैपिटल्स से पीछे हैं. अगला मैच उन्होंने जोबर्ग के साथ 21 जनवरी को खेलना है.