साउथ अफ्रीका 20 (South Africa 20 League) लीग में एमआई केप टाउन (Mi Cape Town) का सफर खत्म हो चुका है. जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) ने 29वें मैच में 76 रन से हराकर टीम को अलविदा कह दिया. अनकैप्ड अफ्रीकी बैटर लुस डु प्लॉ (Leus du Plooy) की विस्फोटक पारी ने पूरा मैच ही एकतरफा बना दिया. इस बल्लेबाज ने 48 गेंद पर 81 रन ठोके जिसकी मदद से सुपर किंग्स की टीम 189 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही. वहीं काइल सिमंड्स ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और टीम के लिए 3 अहम विकेट लिए. एमआई केप टाउन की टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच खेल रही थी जिसमें राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
डुप्लेसी फ्लॉप लेकिन टीम हिट
ये फैसला कुछ समय के भीतर ही सही साबित हुआ जब जॉर्ज लिंडे ने विरोधी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. डुप्लेसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन इस मैच में वो पारी की पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए.
बड़े बल्लेबाज हुए फेल
लुस अंत तक 81 रन बनाकर नाबाद रहे और 20 ओवरों में सुपर किंग्स ने 189 रन ठोक डाले. सैम करन और जोफ्रा आर्चर को दो दो विकेट मिले. वहीं रबाडा और राशिद खान विकेट के लिए संघर्ष करते दिखे. एमआई केप टाउन की टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो महीष तिकक्षणा ने वेस्ले मार्शल का विकेट ले लिया. इन फॉर्म बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो भी 20 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और केप टाउन की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाद टिम डेविड ने दो बड़े छक्के लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन जीत के लिए ये काफी नहीं था. डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 26 गेंद पर 27 रन बनाए. लेकिन अंत में पूरी टीम 17.5 ओवरों में ही 113 रन बनाकर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें:
WPL 2023 ऑक्शन: 1500 प्लेयर्स का रजिस्ट्रेशन, 13 फरवरी को बोली, जानिए क्या हैं नियम-कानून
IND vs AUS: क्या इस खिलाड़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट में तोड़ेगा 35 साल की परंपरा?