6,6,6...RCB के खिलाड़ी ने 8 छक्कों से शतक जड़ काटा बवाल तो जीती चेन्नई की सुपर किंग्स, देखें Video

6,6,6...RCB के खिलाड़ी ने 8 छक्कों से शतक जड़ काटा बवाल तो जीती चेन्नई की सुपर किंग्स, देखें Video

साउथ अफ्रीका में इन दिनों साउथ अफ्रीका 20 (SA20) लीग जारी है. जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलने वाले फाफ डु प्लेसी ने ताबड़तोड़ शतक जड़ डाला. हालांकि साउथ अफ्रीका 20 लीग में फाफ डु प्लेसी आरसीबी नहीं बल्कि चेन्नई की ही अन्य फ्रेंचाइजी जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान हैं. फाफ ने 58 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के से नाबाद 113 रनों की पारी खेली. जिसके चलते उनकी टीम ने डरबन सुपर जायंट्स के 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.

क्लासेन की क्लास 
साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में लीग का 22वां मैच सुपर किंग्स और लखनऊ की फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इसमें सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 178 रनों का स्कोर बनाया. जिसमें उसकी तरफ से सबसे अधिक 65 रनों की पारी हेनरिक क्लासेन ने खेली. क्लासेन ने 48 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए. उनके अलावा 12 गेंदों में तेज तर्रार अंदाज में 28 रनों की नाबाद पारी जेसन होल्डर ने भी खेली. होल्डर ने चार चौके और एक छक्का लगाया. वहीं सुपर किंग्स के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट गेराल्ड कोएत्ज़ी और महेश थीक्षाना ने लिए.