साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली साउथ अफ्रीका 20 लीग (SA 20 League) अब अपने अंतिम मैच पर आ टिकी है. जिसके दूसरे सेमीफाइनल में सनराइजर्स हैदरबाद फ्रेंचाइजी वाली टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जोबर्ग सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में 14 रन से हरा डाला. सनराइजर्स की तरफ से साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडन मार्करम ने 58 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के से 100 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 5 विकेट पर 213 रन बनाए और इसके जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम रीजा हेंड्रिक्स के 54 गेंदों पर 96 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन ही बना सकी और उसे सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा. अब सनराइजर्स का सामना 11 फरवरी को फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स से होगा.
10 रन पर गिरे दो विकेट
आईपीएल 2023 की नीलामी में 2.60 करोड़ की रकम के साथ सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने वाले मार्करम ने उससे पहले ही अपनी टीम को खिताब के करीब पहुंचा डाला है. सेंचुरियन के मैदान में खेले गए मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में सनराइजर्स के 10 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. मगर उसके बाद मार्करम ने अपने बल्ले से कहर बरपाकर सुपर किंग्स को बैकफुट पर धकेल दिया.
मार्करम का शतक
नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान मार्करम ने ना सिर्फ एक छोर संभाला बल्कि चौके और छक्के भी बरसा डाले. मार्करम ने 58 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के से 100 रनों की बेमिसाल शतकीय पारी. जिससे उनकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रनों का विशाल स्कोर बनाया. मार्करम के अलावा 36 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के से 46 रन जॉर्डन हरमन ने भी बनाए.
हेंड्रिक्स ने खेली 96 रनों की पारी
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 99 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाज करने वाले रीजा हेंड्रिक्स ने जरूर अकेले दमपर मैच जिताने की पूर जोर कोशिश कर डाली मगर विशाल लक्ष्य के आगे उनकी भी ना चली. हेंड्रिक्स ने 54 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्कों से 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के काम ना आई. इस तरह सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 199 रन ही बना सकी.