बटलर की तूफानी पारी ने बचाई रॉयल्स की लाज, कैपिटल्स से मिली 59 रन से हार, फिर भी सेमीफाइनल में पहुंच गई टीम

बटलर की तूफानी पारी ने बचाई रॉयल्स की लाज, कैपिटल्स से मिली 59 रन से हार, फिर भी सेमीफाइनल में पहुंच गई टीम

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) जिस लीग में हिस्सा ले रहे हैं वो धमाका कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका 20 (SA20) में भी इस बल्लेबाज ने कमाल कर रखा है. पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बटलर ने धांसू पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम हार गई. पार्ल रॉयल्स को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 163 रन बनाने थे और बटलर ने पूरी पारी में इसका ध्यान रखा और टीम को 167 तक पहुंचा दिया.  फाइनल पूल में हार के बावजूद पार्ल रॉयल्स की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.

क्रिकेट मैच में बेहद कम बार ऐसा रन चेज देखने को मिला है जिसमें टीम जीत से तो दूर थी लेकिन एक स्कोर तक पुहंचने के लिए बल्लेबाजों ने पूरा दम लगा दिया. बटलर ने 45 गेंद पर 70 रन ठोके. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. हालांकि एक समय ऐसा लगा कि रॉयल्स की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए निर्धारित स्कोर से दूर रह जाएगी लेकिन फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बखूबी साथ दिया और टीम को 167 रन तक पहुंचा दिया.

 

बटलर का बवाल
लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. जेसन रॉय और पॉल स्टर्लिंग सस्ते में पवेलियन लौट गए. दोनों ने 10 और 19 रन बनाए. लेकिन बटलर को कुछ और ही मंजूर था. सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए बटलर ने बल्ले से सबसे बड़ा योगदान दिया और 45 गेंद पर 70 रन ठोके. हालांकि इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन किसी तरह रन जुड़ते गए और टीम ने 163 रन का निर्धारित स्कोर पार कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. कैपिट्लस की तरफ से जेम्स नीशम ने सबसे धांसू गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए. बता दें कि पहले समीफाइनल में भी इन दोनों टीमों के बीच ही टक्कर है.