जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली टीम एमआई केप टाउन के लिए SA20 में नहीं खेलेंगे. उन्होंने फिटनेस संबंधी दिक्कतों के चलते नहीं खेलने का फैसला किया. वे पिछले सीजन में इस लीग में खेले थे. तब उन्होंने छह मैच खेले थे और 10 विकेट लिए थे. जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 के बाद से ही प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वे काफी समय से चोटिल चल रहे हैं. इसी वजह से मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. हालांकि वह एमआई केप टाउन का हिस्सा थे. लेकिन उनके खेलने को लेकर शंकाए थी. समझा जाता है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस तेज गेंदबाज को लेकर चिंतित और गंभीर है. वह नहीं चाहता कि आर्चर की चोट बढ़े. इसलिए उनके टी20 लीग्स में खेलने पर हालफिलहाल रोक है. यही वजह थी कि आर्चर आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भी शामिल नहीं हुए थे.
ADVERTISEMENT
आर्चर को इंग्लिश बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पूरी तरह तैयार करना चाहता है. ऐसे में वह उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर निगरानी रखे हुए है. बोर्ड का मानना है कि यह पेसर विदेशों में टी20 लीग्स खेलने के बजाए इंग्लैंड में ही रहकर फिटनेस पर काम करे. इससे वह बोर्ड के मेडिकल स्टाफ के संपर्क में ही रहेंगे. आर्चर ने हाल ही में इंग्लैंड बोर्ड का दो साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. अभी इंग्लैंड को भरोसा है कि वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं. इंग्लिश टीम इस टूर्नामेंट में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी.
आईपीएल 2023 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं आर्चर
आर्चर मई 2023 में आखिरी बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेले थे. तब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैच खेले थे. हालांकि इस दौरान उनकी कोहनी की चोट फिर से उबर आई थी. इस दौरान वह आईपीएल के दौरान एक सप्ताह के लिए बेल्जियम गए थे. वहां पर उन्होंने एक एल्बो स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह मशविरा किया था. वह वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इंग्लिश टीम के साथ बतौर रिजर्व भारत आए थे. लेकिन मुंबई में बॉलिंग के दौरान कोहनी में दर्द हुआ था. इसके बाद वे घर लौट गए थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा है आर्चर का हाल
आर्चर ढाई साल से टेस्ट नहीं खेल सके हैं. इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में था. वहीं वनडे फॉर्मेट में वह साल 2021 के बाद से केवल चार मैच खेल सके हैं. यह मुकाबले में उन्होंने पिछले साल साउथ अफ्रीका व बांग्लादेश में खेले थे. पिछले साल उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीन टी20 मैच भी खेले थे.
ये भी पढ़ें
क्या टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारी पड़ जाएगी सेलेक्टर्स की यह गलती?
हर्निया की सर्जरी करवाएंगे सूर्यकुमार यादव, डोमेस्टिक सीजन के साथ आईपीएल के इतने मैच करेंगे मिस