8 T20 टीमों में शामिल रहा धाकड़ खिलाड़ी कैलेंडर देखकर करता है खेलने का फैसला, कहा- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाधा...

लियम लिविंगस्टन आईपीएल में पंजाब किंग्स, BBL में पर्थ स्कॉर्चर्स, पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी और SA20 में एमआई केप टाउन टीम के लिए खेलते हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

लियम लिविंगस्टन (बाएं) आईपीएल में अभी पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं.

लियम लिविंगस्टन (बाएं) आईपीएल में अभी पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं.

Highlights:

लियम लिविंगस्टन इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के अहम सदस्य हैं.

लियम लिविंगस्टन की गिनती आधुनिक क्रिकेट के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में होती है.

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन की टी20 लीग्स में काफी डिमांड रहती है. लेकिन इस बल्लेबाज का कहना है कि उनकी प्राथमिकता इंग्लैंड के लिए खेलना ही है. लियम लिविंगस्टन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और अभी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. दी हंड्रेड में वे बर्मिंघम फीनिक्स, बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स, पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी और साउथ अफ्रीका टी20 में एमआई केप टाउन टीम के लिए खेलते हैं. वे 10 जनवरी से साउथ अफ्रीकी टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे.

 

लिविंगस्टन ने फ्रेंचाइज क्रिकेट और इंटरनेशनल ड्यूटी के बारे में पूछे जाने पर पीटीआई से कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड पहले आता है. हम साल की शुरुआत में अपना कैलेंडर देखते हैं और यह तय करते है कि हमारे पास कब समय है. अगर हमें लगता है कि यह हमारे लिए फ्रेंचाइज़ क्रिकेट खेलने का एक अच्छा अवसर है, तो हम ऐसा करेंगे. अगर हमें लगता है कि हमें आराम की ज़रूरत है और यह हमारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाधा बन रहा है तो हम शायद आराम करेंगे. आपको साल की शुरुआत से यह तय करना होता है कि आप कहां कहां खेल सकते हैं.’

 

एमआई केप टाउऩ में खेलने पर क्या बोले लिविंगस्टन

 

मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली टीम एमआई केप टाउन में लिविंगस्टन के साथ काइरन पोलार्ड और कगिसो रबाडा जैसे धुरंधर नाम होंगे. इस टीम के लिए खेलने पर इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा, 'उम्मीद है कि काफी मनोरंजन होगा और मैच जीतेंगे. मुझे लगता है कि फ्रेंचाइज क्रिकेट में यही दो बातें सबसे बड़ी होती हैं. पैसे देकर जो लोग आते हैं आप उनका मनोरंजन करना चाहते हैं और अपनी फ्रेंचाइज के लिए मैच जीतना चाहते हैं. इसलिए हां उम्मीद है कि हम दोनों काम करेंगे.' 

 

लिविंगस्टन का मानना है कि SA20 जैसी लीग से नौजवान खिलाड़ियों को अपने देशों की नेशनल टीमों में दावा ठोकने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा, 'इंटरनेशनल क्रिकेट फ्रेंचाइज से काफी अलग है. मुझे लगता है कि नौजवान खिलाड़ियों के लिए यहां मामला अलग होता है. उनके लिए यहां पर नाम बनाना और अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका रहता है. हम जैसे थोड़े उम्रदराज़ खिलाड़ियों के लिए अलग होता है. हम पहले से ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके होते हैं.'

 

ये भी पढ़ें

यश धुल से छिनी दिल्ली की कप्तानी, करारी हार के बाद मिली सजा, इस होनहार खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी
9 मैच में लिए 23 विकेट तो CSK से मिला बुलावा, एसोसिएशन ने नहीं जाने दिया, कोच से हुए मतभेद तो छोड़ी टीम, अब किए 10 शिकार
शिवम दुबे ने अफगानिस्तान सीरीज से पहले बरपाया कहर, 11 ओवर में महज 10 रन देकर किए 4 शिकार, पारी और 51 रन से जीती टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share