Sher E Punjab T20 Cup 2024 : अभय चौधरी ने विस्फोटक शतक से मचाया तहलका, प्रभसिमरन सिंह की टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : शेर ए पंजाब टी20 कप के दूसरे सीजन में अभय चौधरी ने शतक जड़कर प्रभसिमरन सिंह की टीम को दिलाई आसान जीत.

Profile

Shubham Pandey

Sher E Punjab T20 Cup 2024 में जीत के बाद प्रभसिमरन सिंह की टीम

Sher E Punjab T20 Cup 2024 में जीत के बाद प्रभसिमरन सिंह की टीम

Highlights:

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : अभय चौधरी ने ठोका शतक

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : 52 गेंद में अभय ने खेली 102 रन की नाबाद पारी

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : शेर ए पंजाब टी20 कप के दूसरे सीजन के 27वें मैच में अभय चौधरी का बल्ला जमकर गरजा. भय ने 146 रनों के चेज में प्रभसिमरन सिंह की टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 52 गेंद पर 11 चौके और पांच छक्के से दमदार शतक ठोका. जिससे प्रभसिमरन सिंह की कप्तानी वाली टीम ट्राइडेंट स्टैलियंस ने इंटरसॉफ्ट टाइटंस को आठ विकेट से बुरी तरह धो डाला. वहीं अन्य मैच में जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए बीएलवी ब्लास्टर्स को 103 रन पर समेट दिया और इसके जवाब में  जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने आसानी से सात विकेट से जीत दर्ज कर डाली. जेके सुपर स्ट्राइकर्स के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मयंक मार्कंडे और साहिल खान ने झटके.

 

145 रन ही बना सकी इंटरसॉफ्ट टाइटंस 


पहले बल्लेबाजी करते हुए इंटरसॉफ्ट टाइटंस के बैटर पिच पर टिक नहीं सके. उनके लिए जशनप्रीत सिद्धू ने 20 गेंदों पर 25 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर बने. उन्हें आर्यमन ने आउट किया. पुखराज मान और अभिनव शर्मा ने 20-20 रन बनाए जबकि इमानजोत चहल ने 22 रन जोड़े. जिससे इंटरसॉफ्ट टाइटंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. जबकि ट्राइडेंट स्टैलियंस के लिए सबसे अधिक तीन विकेट गुरनूर बराड़ ने और गुरविंदर सिंह, आर्यमन सिंह ने दो-दो विकेट लिए. इसके साथ ही गुरनूर बराड़ 16 विकेट के साथ सीजन-2 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और उन्होंने ग्रीन कैप भी अपने नाम की.


अभय चौधरी ने जड़ा शतक 


146 रन के वाब में ट्राइडेंट स्टैलियंस को लक्ष्य का पीछा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. उनके लिए अभय पहली बॉल से ही शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने मैच जिताने वाला शतक बनाया. वह टूर्नामेंट के तीसरे शतकवीर हैं. कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 18 रन बनाकर आउट हुए और सलिल अरोड़ा 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि अभय ने 52 गेंद पर 11 चौके और पांच छक्के से 102 रन की शतकीय पारी खेली. जिससे ट्राइडेंट स्टैलियंस ने 15.2 ओवर में दो विकेट पर 148 रन बनाने के साथ आसान जीत दर्ज कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND W vs SA W: स्मृति मांधना और गेंदबाजों के कमाल से टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता तीसरा वनडे, साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप
Exclusive: वेस्ट इंडीज के तूफानी खिलाड़ी ने क्रिकेट नियमों को बताया भेदभावभरा, बोले- गेंदबाजों को काफी सहना पड़ता है

T20 World 2024 की 20 टीमों में से सिर्फ भारत और साउथ अफ्रीका ही कर पाए ये कमाल, बाकी 18 टीमें बड़े एग्जाम में फेल

मोहम्मद नबी का हैरतअंगेज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 45 इंटरनेशनल टीमों को हराने का किया कमाल, देखिए पूरी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share