AUS vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने फिर घुटने टेके, ऑस्ट्रेलिया के पास क्लीन स्वीप का मौका

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को चार विकेट पर 475 रन पर घोषित करने के बाद बारिश से प्रभावित चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट गिरा दिए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को चार विकेट पर 475 रन पर घोषित करने के बाद बारिश से प्रभावित चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट गिरा दिए. इससे उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया. कमिंस ने तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए तीन विकेट झटके जबकि हेजलवुड को दो और नाथन लायन को एक सफलता मिली. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया से 327 रन पीछे है. इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को रविवार (8 जनवरी) को मैच के आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका के बाकी बचे चारों विकेट को जल्दी से झटक कर फॉलोऑन देना होगा. और फिर दूसरी पारी के सभी विकेट झटकने होंगे.

 

इस मैच में जीत से ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा. शुक्रवार (6 जनवरी) को बारिश के कारण खेल संभव नहीं हुआ. शनिवार की सुबह भी बारिश जारी रही जिससे लंच के पहले का सत्र धुल गया. कमिंस को इससे पारी घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. उस्मान ख्वाजा 195 रन पर नाबाद थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करने के लिए पांच सत्र में 20 विकेट चटकाने की चुनौती स्वीकार की. पारी के नौवें ओवर में ही हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कप्तान डीन एल्गर (13) का शानदार कैच लपक कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई.

 

बवुमा-जोंडो की उपयोगी पार्टनरशिप

इसके बाद लायन ने सारेल एरवी और कमिंस ने हेनरिक क्लासेन को चलता किया जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 37 रन हो गया. टेम्बा बवुमा और खाया जोंडो ने चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की लेकिन हेजलवुड ने बवुमा को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया. जोंडो काइल वरेन के साथ 45 रन की साझेदारी करने के बाद कमिंस की यॉर्कर पर पगबाधा हुए. उन्होंने 39 रन बनाए.

 

कमिंस ने इसके बाद वेरेन की 19 रन की पारी का अंत कर टीम की जीत की उम्मीदें बढ़ा दी. स्टंप्स के समय मार्को यानसन 10 और साइमन हार्मर छह रन बनाकर खेल रहे थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share