ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में अगर बारिश नहीं आती तो अफ्रीकी टीम को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ता. लेकिन बारिश ने यहां व्हाइटवॉश होने से बचा लिया और दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया. पांचवें दिन अफ्रीकी टीम ने फॉलोऑन के बावजूद अच्छा खेल दिखाया जिसका नतीजा ये रहा कि, टीम ने मैच तो ड्रॉ करवा दिया लेकिन 2-0 से टीम ने सीरीज गंवा दी. टेस्ट मैच को बचाने के लिए अफ्रीकी टीम ने खूब मेहनत की लेकिन पैट कमिंस और जोस हेजलवुड अलग ही रंग में नजर आए.
ADVERTISEMENT
फॉलोऑन नहीं बचा पाई अफ्रीकी टीम
अफ्रीकी टीम यहां फॉलोऑन से बचना चाहती थी लेकिन दूसरे सेशन में टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई. हेजलवुड ने जहां 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में सिर्फ 255 रन पर ही ढेर हो गई. टीम अभी भी 220 रनों से पीछे थी. ऐसे में फॉलोऑन मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने 10 विकेट लेने का टारगेट था.
ऐसे में टीम के कप्तान डीन एल्गर जहां 27 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए. वहीं 75 के कुल स्कोर पर हेनरी क्लासेन भी चलते बने. हालांकि टेम्बा बावुमा के 17 और सरेल अर्वी के 42 की बदौलत टीम इस मैच को ड्रॉ करवाने में कामयाब रही. बता दें कि बारिश के चलते मैच के दो दिन खराब हो गए जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा नुकसान हुआ. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 475 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. टीम ने 4 विकेट गंवाकर पारी घोषित कर दी थी.
ख्वाजा- स्मिथ का शतक गया बेकार
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने कंगारुओं को इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. ख्वाजा ने जहां 368 गेंद पर 195 रन बनाए और दोहरे शतक से सिर्फ 5 रन से चूक गए. वहीं स्टीव स्मिथ ने कमाल का शतक लगाया और 104 रन की पारी खेली. ऐसे में इतने बड़े स्कोर का जवाब अफ्रीकी टीम नहीं दे पाई और पूरी टीम पहली पार में 255 रन पर ढेर हो गई.
WTC में किसका पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया के नाम अब 76 पीसीटी है जबकि साउथ अफ्रीका के नाम 49 पीसीटी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया फिलहाल सूची में टॉप पर है. भारत के कुल 58 पीसीटी हैं. जबकि श्रीलंका का नंबर इसके बाद आता है.
ADVERTISEMENT