ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus vs SA) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट पर कंगारुओं ने एक पारी और 182 रन से कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन ही टेस्ट मैच पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली है. टीम अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है. अफ्रीकी टीम को अंत में सीरीज में वापसी करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत थी. टीम यहां दो सेशन के भीतर ही पूरी तरह बैकफुट पर चली गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 189 रन बनाए. इसके बाद अफ्रीकी टीम फिर बल्लेबाजी करने आई लेकिन टीम यहां 204 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से धांसू दोहरा शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. हालांकि पहली पारी में अफ्रीकी टीम को अगर किसी ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ने पूरी तरह बैकफुट पर रखा तो वो कैमरन ग्रीन थे. ग्रीन ने 5 विकेट अपने नाम किए.
ADVERTISEMENT
चौथे दिन ढेर हुई अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीकी टीम तीसरे दिन फाइनल सेशन में बल्लेबाजी के लिए आई जहां टीम को 386 रन और बनाने थे. लेकिन टीम यहां सिर्फ 7 ओवर ही और बल्लेबाजी कर पाई और फिर बारिश के चलते दिन को खत्म कर दिया गया. हालांकि टीम को यहां राहत नहीं मिली क्योंकि टीम का एक बल्लेबाज पहले ही पवेलियन लौट चुका था. चौथे दिन सरेल अर्वी और थ्यूनिस डी ब्रुइन ने अच्छी शुरुआत की. दोनों के बीच 94 गेंद पर 47 रन की साझेदारी हुई लेकिन दोनों ही इसके बाद पवेलियन चलते बने. इसके बाद खाया जोंडो भी रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. टेम्बा बावुमा यहां एक तरफ से अकेले लड़ते गए लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. बावुमा ने 65 रन बनाए, जबकि काइल वेरेन ने 33 रन की पारी खेली. इसके बाद और कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए और पूरी टीम 204 रन पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने यहां धांसू प्रदर्शन किया और एक बार भी अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों को मौका नहीं दिया. मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की जोड़ी ने नई गेंद से खूब परेशान किया. यहां स्टार्क के अंगुली में भी चोट लग गई थी जिसके बाद भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं छोड़ी. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नाथन लॉयन के खाते में गए. उन्होंने तीन शिकार किए. वहीं स्टीव स्मिथ को 1, स्कॉट बोलैंड को 2 विकेट मिले.
बता दें कि साउथ अफ्रीका के पास भले ही शानदार पेस अटैक हो लेकिन बल्लेबाजों को यहां स्कोरबोर्ड पर रन टांगना होगा. टीम को यहां लगातार चौथी हार मिली है जिसका नतीजा ये है कि अब अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से दूर होती जा रही है. टीम के पास अभी भी इस दौरे पर एक टेस्ट बचा है. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को घर पर 17 साल बाद हराया है.
ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका ने पहले पारी में सिर्फ 189 रन ही बनाए थे. काइल वेरेन और मार्को यानसेन ने कुछ हद तक पारी को संभाला और दोनों ने अर्धशतक जमाए. लेकिन इसके अलावा और कोई खास नहीं कर पाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. जबकि बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ा. वहीं स्टीव स्मिथ ने 85, ट्रेविस हेड ने 51 और एलेक्स कैरी ने 111 रन की पारी खेली. इस तरह टीम ने 8 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में सिर्प 204 रन ही बना पाई.
ADVERTISEMENT