ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन जहां धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए. वहीं दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उसके बाद आईपीएल 2023 के लिए 17.5 करोड़ की रकम पाने वाले ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन भी चोटिल हो गए थे. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि ग्रीन मेलबर्न टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. जबकि वह सिडनी में चार जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर भी हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ग्लव्स में लगी तेज रफ्तार वाली गेंद
गौरतलब है कि मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ग्रीन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तभी पारी के 85वें ओवर में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की 144.6 किमी/घंटा की रफ्तार वाली गेंद सीधे उनके ग्लव्स पर लगी. इसके बाद जब ग्रीन ने ग्लव्स उतारा तो उनकी उंगली से खून निकल रहा था. तभी उन्होंने मैदान छोड़ा और तुरंत रिटायर्ड हर्ट होकर उंगली का स्कैन कराने के लिए अस्पताल चले गए.
गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे ग्रीन
इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि ग्रीन की इंडेक्स फिंगर घायल हुई है. जिसके चलते वह इस टेस्ट मैच में अब आगे गेंदबाज नहीं कर सकेंगे बल्कि बल्लेबाजी कर सकते हैं. इतना ही नहीं ग्रीन की चोट फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौर तक ठीक हो जाएगी. यही कारण है कि सिडनी टेस्ट से अब उनका बाहर होना तय माना जा रहा है.
घायल उंगली से ठोकी फिफ्टी
बता दें कि अस्पताल जाने के बाद ग्रीन वापस टीम से जुड़े और फिर उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए उंगली में चोट के बावजूद शानदार फिफ्टी जड़ी. ग्रीन ने 177 गेंदों में पांच चौके से 51 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के शतक (111) के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी. साउथ अफ्रीका पहली पारी में 189 रन ही बना सकी थी. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 386 रनों की विशाल बढ़त हासिल करके मैच में शिंकजा कस लिया.
ADVERTISEMENT