डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक के बाद एलेक्स कैरी के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी की हार की कगार पर धकेल दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी आठ विकेट पर 575 के विशाल स्कोर पर घोषित की. दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट खोकर 15 रन बनाए थे. उसे ऑस्ट्रेलिया को दोबारा बल्लेबाजी के लिये उतारने के लिए अभी भी 371 रन और बनाने हैं. सीरीज में पिछली तीन पारियों में दक्षिण अफ्रीका टीम 200 रन भी नहीं बना सकी है जिससे उसकी हार तय लग रही है. उसके प्रमुख बल्लेबाज और कप्तान डीन एल्गर अपना विकेट गंवा ही चुके हैं.
ADVERTISEMENT
आखिरी सत्र में बारिश के कारण सात ओवर ही फेंके जा सके. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे ही ओवर में एगर का विकेट गंवा दिया जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा. टी डे ब्रूइन छह और सारेल एरवी सात रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 189 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी आठ विकेट पर 575 के स्कोर पर घोषित की.
कैरी का पहला टेस्ट शतक
अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 386 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने पहला टेस्ट शतक जड़ा. उन्होंने 111 रन की पारी में 13 चौके लगाये जबकि कैमरन ग्रीन 51 रन बनाकर नाबाद रहे. अंगुली में फ्रेक्चर के बावजूद डटकर बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन ने आठवें विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की.
वॉर्नर एक गेंद खेलकर आउट
दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्किया ने 25 ओवर में 92 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि कगिसो रबाडा को दो विकेट मिले. नॉर्किया ने तीसरे ओवर में वॉर्नर (200) और ट्रेविस हेड (51) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दोहरे झटके दिए. पैर की मांसपेशी में खिंचाव के कारण कल रिटायर्ड हर्ट हुए वॉर्नर एक ही गेंद खेल सके और अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद रबाडा ने कमिंस (चार ) को आउट किया. सात विकेट 440 रन पर गिरने के बाद कैरी और ग्रीन ने मोर्चा संभाला.
ADVERTISEMENT