AUS vs SA: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने नहीं मानी हार, टूटी अंगुली से खेल गया 157 गेंद, सामने आया डरावना एक्सरे

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट पर कंगारुओं ने एक पारी और 182 रन से कब्जा कर लिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट पर कंगारुओं ने एक पारी और 182 रन से कब्जा कर लिया. इस जीत में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन और डेविड वॉर्नर का अहम योगदान रहा. लेकिन कैमरन के साथ बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसका एक्सरे उन्होंने खुद शेयर किया है. एक्सरे में साफ दिख रहा है कि, कैमरन की अंगुली टूट चुकी है. ग्रीन को उस वक्त चोट लगी जब साउथ अफ्रीका के गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की उन्हें तेज गेंद लगी.

 

टूटी अंगुली
मैच के दूसरे दिन एनरिक नॉर्खिया ने 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जो सीधे ग्रीन के ग्लव्स पर जा लगी. गेंद लगने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें दिक्कत महसूस हुई है. और इसके बाद ग्रीन रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. जब वो मैदान से बाहर जा रहे थे तब उनके अंगुली से खून बह रहा था. ऐसे में ये कहा जा रहा था कि वो इस टेस्ट से बाहर हो जाएंगे. लेकिन कुछ ही समय बाद वो वापस बल्लेबाजी के लिए आ गए. यहां उन्होंने टूटी हुई अंगुली से बल्लेबाजी की और 157 गेंदों का सामना कर अर्धशतक पूरा किया.

 

 

 

ग्रीन हुए बाहर
बता दें कि ग्रीन फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाहर हो चुके हैं. और जब तक वो ठीक नहीं हो जाते उनका टीम में आना मुश्किल है. हां कहा ये जा रहा है कि, ग्रीन यहां भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 208 रन पर समेट दिया था. और इस तरह कंगारुओं ने एक पारी और 182 रन से मैच जीत सीरीज में 2-0 की लीड ले ली. अफ्रीकी टीम पहली पारी में 386 रन से पीछे चल रही थी जब पूरी टीम यहां 204 पर आउट हो गई.

 

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार ये चौथी जीत हासिल की है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं अफ्रीकी टीम ने पिछली तीनों सीरीज पर कब्जा किया था लेकिन इसके बावजूद टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार मिली. 

    यह न्यूज़ भी देखें