पिता बनने पर छोड़ा टीम का साथ, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच घर लौटा ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. जिसके बीच में साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी अब दौरे से अपने घर वापस लौट गया है. साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी थ्यूनिस डी ब्रुयन अब सिडनी में चार जनवरी से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जानकारी दी है कि डी ब्रुयन पहली बार पिता बने हैं और वह इस समय फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं.

 

मेलबर्न टेस्ट में मिला था मौका 
गौरतलब है कि 30 साल के डी ब्रुयन को साउथ अफ्रीका टीम में रासी वान डर डुसें की जगह शामिल किया गया था. उन्होंने मेलबर्न में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे व बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बल्ले से पहली पारी में 12 रन तो दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम बुरी तरह एक पारी और 182 रनों से हार गई थी. जिसके बाद अब वह घर वापस लौटेंगे.

 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सिडनी में अंतिम टेस्ट मैच में थ्यूनिस डी ब्रुयन नहीं खेल सकेंगे. क्योंकि वह पहली बार पिता बने हैं और अब स्वदेश लौटेंगे.

 

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा 
बता दें कि थ्यूनिस डी ब्रुयन के जाने से सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में उनकी जगह साउथ अफ्रीका की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में हेनरिक क्लासेन या रासी वान डर डुसें को शामिल कर सकती है. ये मैच चार जनवरी से खेला जाएगा. जबकि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से पहले ही कब्जा जमा लिया है. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से होगी जबकि अंतिम वनडे मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा. ऐसे में टेस्ट सीरीज हार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम अब वनडे सीरीज में भी वापसी करना चाहेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share