ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भरोसा जताया कि खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर चल रहे डेविड वॉर्नर जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएंगे. उनका कहना है कि यह सलामी बल्लेबाज जब बुरे दौर से गुजर रहा होता है तब अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब रहता है. वॉर्नर खेल के लंबे फॉर्मेट में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम शतक लगभग तीन साल पहले लगाया था. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच है केवल तीन रन बना पाए थे जिसमें एक गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट होना) भी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच दो दिन के अंदर छह विकेट से जीता था.
ADVERTISEMENT
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले इन गर्मियों में वॉर्नर ने जो चार मैच खेले थे उनमें उन्होंने 5, 48, 21, 28 रन बनाए थे. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएट प्रेस (एएपी) से कहा, ‘आपने कुछ सप्ताह पहले ही देखा होगा कि यहां (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्नर ने 100 रन बनाए थे जबकि उस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हमने देखा है कि जब डेविड खराब दौर से गुजर रहा होता है तो वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब रहता है.’
टी20 वर्ल्ड कप में थी वॉर्नर की धूम
वॉर्नर 2021 टी20 विश्व कप से पहले भी इसी तरह खराब फॉर्म में चल रहे थे लेकिन उन्होंने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में चुना गया था. स्मिथ ने कहा, ‘खेल का फॉर्मेट मायने नहीं रखता क्योंकि डेविड प्रत्येक फॉर्मेट में एक ही तरह से खेलता है. टेस्ट क्रिकेट में उसके खेल की यही खूबसूरती है कि वह पहली गेंद से ही हावी हो जाता है. कई बार इस तरह की रणनीति नहीं चलती लेकिन पिछले कुछ समय से भाग्य ने भी उसका साथ नहीं दिया.’
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोमवार (26 दिसंबर) से शुरू होगा. अभी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.
ADVERTISEMENT










