मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया (Aus vs SA) ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के खराब मौसम से प्रभावित पहले दिन बुधवार को यहां दो विकेट पर 147 रन बनाए. लाबुशेन (79) और ख्वाजा (नाबाद 54) ने दूसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की आखिरी गेंद पर लाबुशेन का विकेट गंवाया जिन्होंने एनरिक नॉर्खिया (26 रन पर दो विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरेन को कैच थमाया. पहले दिन तीन घंटे से अधिक का खेल खराब मौसम की भेंट चढ़ गया.
ADVERTISEMENT
खराब रोशनी ने डाला खलल
तीसरे सत्र में दोबारा शुरू शुरू होने पर सिर्फ चार ओवर फेंके जा सके और इस दौरान नॉर्खिया ने लाबुशेन को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया. अंपायरों ने इसके बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोक दिया जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया. दूसरे सत्र में दो करीबी फैसले हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गए. ख्वाजा को लंच के बाद साइमन हार्मर की दूसरी ही गेंद पर मैदानी अंपायर ने lbw दे दिया लेकिन डीआरएस लेने पर पता चला कि गेंद ग्लव्स से छूने के बाद पैड से टकराई थी. मैदानी अंपायर को इसके बाद अपना फैसला बदलना पड़ा.
हार्मर ने दिया लाबुशेन को जीवनदान
लाबुशेन भी भाग्यशाली रहे जब मार्को यानसेन की गेंद पर हार्मर ने पहली स्लिप में उनका कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हालांकि क्रीज पर खड़ा रहा और टीवी अंपायर ने काफी देर तक रीप्ले देखने के बाद फैसला किया कि गेंद स्लिप के फील्डर के हाथों में पहुंचने से पहले जमीन से छू गई थी. लाबुशेन ने इससे पहले कगिसो रबाडा पर चौके के साथ 98 गेंद में अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया. ख्वाजा ने इस पारी के दौरान 56 मैच में चार हजार टेस्ट रन पूरे किए और फिर 113 गेंद में अर्धशतक जड़ा.
दूसरे सत्र में ड्रिंक्स ब्रेक के बाद खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा. अंतिम सत्र के दौरान तेज बारिश की आशंका है जिससे मैच में और विलंब हो सकता है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीनस्वीप करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह लगभग पक्की करने की कवायद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन नोर्किया ने पारी के चौथे ओवर में ही डेविड वार्नर (10) का आउट किया जिन्होंने स्लिप में जेनसन को कैच थमाया.
ख्वाजा और लाबुशेन ने इसके बाद लंच तक टीम का स्कोर एक विकेट पर 68 रन तक पहुंचाया.
ADVERTISEMENT