ब्रॉड ने गेंद से काटा ऐसा बवाल अफ्रीकी टीम हुई 118 रन पर ढेर, मैक्ग्रा के बराबर पहुंचे

इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. अनुभवी ने लंदन में केनिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. पहले फील्डिंग करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 36.2 ओवर में 118 रन पर ही ढेर हो गई. ओली रॉबिन्सन ने अपने पाले में जहां पांच विकेट डाले. वहीं ब्रॉड ने कमाल की गेंदबाजी की.

 

ब्रॉड ने 12.2 ओवर में रायन रिकेल्टन, खाया जोंडो, केशव महाराज और 11वें नंबर के खिलाड़ी एनरिक नॉर्खिया को मिलाकर कुल चार विकेट चटकाए. नॉर्खिया को आउट करते ही ब्रॉड ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेटों की बराबरी कर ली. मैक्ग्रा ने जहां ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 124 टेस्ट लिए, वहीं इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए ब्रॉड 159 टेस्ट खेलने पड़े. ब्रॉड, वर्तमान में, सदाबहार जेम्स एंडरसन के बाद टेस्ट फॉर्मेट में थ्री लायंस के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

 

ब्रॉड का एक और कमाल
ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 800 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 800 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2017 में यह उपलब्धि हासिल की थी. एंडरसन अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 948 विकेट ले चुके हैं. ब्रॉड इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 800 विकेट लिए हैं. वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज हैं और पांचवें तेज गेंदबाज हैं.

 

इंग्लैंड फ्रंटफुट पर
इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में फिलहाल फ्रंटफुट पर है क्योंकि टीम सिर्फ 11 रन पीछे है और उनके पास 6 विकेट हैं. जॉनी बेयरस्टो की चोट के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ओली पोप और हैरी ब्रुक इंग्लैंड की टीम के लिए मिडिल ऑर्डर का रोल निभा रहे हैं. पोप ने जहां 58 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 48* रन बनाए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने 4 विकेट ले लिए हैं. दूसरी तरफ बाकी किसी भी अफ्रीकी गेंदबाज का अब तक खाता नहीं खुल पाया है.

 

बता दें कि, पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन का खेल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दिवंगत रानी के सम्मान में काली पट्टी बांधी और मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा. तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share