इंग्लैंड (England) में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. जुलाई के महीने में इंग्लैंड का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसा माना जा रहा है कि पहली बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंचा है. इंग्लैंड के समर सीजन में इतनी गर्मी नहीं होती है, लेकिन इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसका असर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (South Africa and England) के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में भी देखने को मिला. जिसमें डेब्यू मैच खेलने वाले मैथ्यू पॉट भी गर्मी के चलते बाहर हो गए थे.
ADVERTISEMENT
गर्मी के कारण बेहाल रहे खिलाड़ी और दर्शक
तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहला मैच 19 जुलाई को डरहम में खेला गया. यहां का तपमान 37 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा या उसके आस-पास ही दर्ज किया गया. दोनों ही टीम के खिलाड़ी गर्मी से बेहाल दिखे. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को तो यह भी कहते सुना गया कि हम इतनी धूप सहने के आदी हैं, लेकिन यहां गर्मी बहुत ज्यादा है. एडेन मार्करम सहित कुछ खिलाड़ियों ने सिर पर बर्फ से सिकाई तक की थी. इंग्लैंड की गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.
वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी बार-बार पानी पीते दिख रहे थे. स्टेडियम में स्क्रीन पर भी सावधानियां बरतने की लाइन्स चलाई गई. खिलाड़ियों के अलावा फैंस भी लगातार पानी पी रहे थे. फैंस को तो पानी के लिए लंबी लाइन में लगते देखा गया. शरीर में पानी की कमी न हो, जिसके कारण फैंस बार-बार पानी पी रहे थे. यही वजह रही कि पानी के लिए लंबी लाइन हो गई थी.
गर्मी के कारण डेब्यू मैच में मैदान से बाहर गए मैथ्यू पॉट
मैथ्यू पॉट गर्मी से जूझ रहे थे. उनका हाल बेहाल था. मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैथ्यू पॉट गर्मी से परेशान थे. मुझे यकीन है कि वह अपनी डेब्यू इस तरह नहीं करना चाहता होगा, मगर उस समय वह अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. वह आराम करने के लिए मैदान से बाहर गए थे. मैच से इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट ने वनडे में डेब्यू किया था. मगर वह इतनी गर्मी में सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी कर सके और मैदान से बाहर चले गए थे.
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दी मात
इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 62 रनों से जीत लिया. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 271 रन ही बना सकी. अपना आखिरी वनडे खेल रहे स्टोक्स केवल 5 रन बनाकर वनडे करियर का अंत किया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा जो रूट ने 86 रन बनाए. अफ्रीका के लिए रसी वन डर डुसेन ने 134 रनों की शतकीय पारी खेली.