रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसे करने वाले बने 7वें साउथ अफ्रीकी गेंदबाज, स्टेन की लिस्ट में शामिल

साउथ अफ्रीका (South Africa) ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में अंग्रेजों को एक पारी और 12 रन से धूल चटा दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

साउथ अफ्रीका (South Africa) ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में अंग्रेजों को एक पारी और 12 रन से धूल चटा दी. घरेलू मैदान पर इंग्लैंड (England) की टीम अपने घातक प्रदर्शन के लिए जानी जाती है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम कमाल नहीं कर पाई. बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में टीम को पहली हार नसीब हुई है. हालांकि टीम को धूल चटाने के पीछे जिस अफ्रीकी गेंदबाज का सबसे बड़ा योगदान रहा वो कगिसो रबाडा थे.

 

रबाडा का कमाल
कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया और 52 रन देकर कुल 5 विकेट लिए.  रबाडा की गेंदबाजी ने न यहां साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने का अनोखा कारनामा भी अपने नाम कर लिया.  रबाडा अब ऐसा करने वाले 7वें साउथ अफ्रीका बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले डेल स्टेन, शॉन पोलाक,मखाया एनटिनी, एंड्र्यू डोनाल्ड, मोर्ने मॉर्कल और जैक्स कॉलिस.

 

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट
439 - डेल स्टेन
421 - शॉन पोलक
390 - मखाया एनटिनी
330 - एंड्रयू डोनाल्ड
309 - मोर्ने मोर्केल
292 - जैक्स कालिस
250* - कगिस रबाडा

 

रबाडा इसी के साथ संयुक्त सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 53वें टेस्ट में ये कारनामा किया है. आर अश्विन इस लिस्ट में सबसे आगे हैं क्योंकि इस गेंदबाज ने 45 टेस्ट मैचों में ये कारनामा किया है. जबकि स्टेन ने 49 मैचों में.

 

सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट

45 मैच - रविचंद्रन अश्विन (भारत)
48 मैच - डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया)
49 मैच - डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)
50 मैच - एंड्रयू डोनाल्ड (दक्षिण अफ्रीका)
51 मैच - वकार यूनुस (पाकिस्तान)
51 मैच - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
53 मैच - रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड)
53 मैच - मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)
53 मैच - कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share