धोनी के अंग्रेज दोस्त ने काटा बवाल, टी20 में 16 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर रचा कीर्तिमान

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज जारी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज जारी है. जिसके पहले ही टी20 मैच में इंग्लैंड के मोईन अली (Moeen Ali) ने धमाकेदार बल्लेबाजी से ना सिर्फ एक बड़ा कीर्तिमान रचा बल्कि अपनी टीम इंग्लैंड को जीत भी दिलाई. जिससे इंग्लैंड ने अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना डाली है. आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलने वाले धोनी के साथी मोईन ने बल्ले से कहर बरपाया और 16 गेंदों में ही आतिशी फिफ्टी जड़ डाली. जिसके चलते अब वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में इस तरह के कारनामे को अंजाम देने वाले पहले अंग्रेज खिलाड़ी बन गए हैं.

 

गौरतलब है कि ब्रिस्टल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच खेला गया. जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और यही फैसला उसे भारी पड़ गया. हालांकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (8) और जोस बटलर (22) कुछ ख़ास नहीं कर सके और 4.3 ओवर में ही 41 रन पर उसके दोनों बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद डेविड मलान ने 43 रनों की शानदार पारी खेली मगर उनके आउट होते ही क्रीज पर मोईन अली ने कदम रखा और मैदान के चारो अपने शॉट्स लगाकर सभी फैंस का दिल जीत लिया.

 

16 गेंदों में रचा इतिहास 
मोईन ने निडर होकर ताबड़तोड़ पारी खेली और महज 16 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के जड़कर फिफ्टी पूरी कर डाली. इस तरह मोईन टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़ दिया. जिनके नाम 17 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की फिफ्टी दर्ज थी.

 

इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज :-

16 गेंद - मोईन अली बनाम साउथ अफ्रीका, 2022
17 गेंद - लियाम लिविंगस्टोन बनाम पाक, 2021
21 गेंद - ओएन मॉर्गन बनाम न्यूजीलैंड, 2019
21 गेंद - ओएन मॉर्गन बनाम साउथ अफ्रीका, 2020

 

जॉनी बेयरस्टो ने भी ठोके 90 रन 
हालांकि इंग्लैंड के लिए ऐतिहासिक फिफ्टी जड़ने के बाद मोईन ज्यादादेर क्रीज पर नहीं टिके और 18 गेंदों में 52 रन बनाकर चलते बने. अली के अलावा इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 53 गेंदों पर तीन चौके और आठ छक्कों से 90 रनों की दमदार पारी खेल डाली. जिससे इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ही सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 5 विकेट चटकाने का कारनामा कर दिखाया.

 

193 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका 
इस तरह बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शरुआत बेहद ही खराब रही और सात रन पर उसके दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 57 रन बनाए. उनके अलावा 28 गेंदों में 72 रन की पारी ट्रिस्टन स्टब्स ने खेली. मगर ये दोनों पारी साउथ अफ्रीका की जीत के काम न आई. जिसके चलते उनकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन ही बना सकी और 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट रिचर्ड ग्लीसन ने लिए.  

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share