रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) और एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के अर्धशतकों और स्पिनर तबरेज (Tabrazi Shamsi) शम्सी के पांच विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड पर 90 रन की बड़ी जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन उसकी टीम 16.4 ओवर में केवल 101 रन पर आउट हो गई. यह उसकी इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी हार में एक है. तबरेज शम्सी ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि उनके साथी स्पिनर केशव महाराज ने 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 191 रन बड़ा स्कोर खड़ा किया था. उसकी तरफ से हेंड्रिक्स ने 70 और मार्कराम ने नाबाद 51 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
शम्सी की फिरकी
शम्सी की स्पिन की शुरुआत से इंग्लैंड के बल्लेबाज पढ़ नहीं पा रहे थे. शम्सी ने यहां लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन और डेविड विली को अपना शिकार बनाया. शम्सी के पास हैट्रिक का भी मौका था लेकिन क्रिस जॉर्डन ने ऐसा नहीं होने दिया. लेकिन इस गेंदबाज ने अपने आखिरी ओवर में जॉर्डन को आखिरकार फंसाकर विकेट ले लिया. इसके बाद उन्होंने आदिल रशीद को भी अपना निशाना बनाया और उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. इस तरह अंत में उन्होंने 24 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए.
अंग्रेजों का किया काम तमाम
इंग्लैंड की टीम यहां रन रेट से पीछे रह गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. अफ्रीकी टीम ने अंग्रेजों के सामने कई गेंदबाजी ऑफ्शन रखे जिससे उनको नुकसान पहंचा. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 27 रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए.
डी कॉक फेल बाकी पास
साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने यहां रीजा हेंड्रिक्स के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली लेकिन वो 0 पर आउट हो गए. हालांकि रीजा और एडेन मार्कराम ने पारी को संभाला और दोनों ने अर्धशतक लगाकर टीम को बड़ा स्कोर तक पहुंचाया. हेंड्रिक्स ने जहां 70 रन बनाए वहीं मार्कराम 51 पर नाबाद रहे.
टीम के कप्तान डेविड मिलर ने भी यहां टीम के लिए योगदान दिया और 9 गेंद पर 22 रन बना डाले. मिलर 100वां टी20 खेल रहे थे. बता दें कि इंग्लैंड ने टी20 सीरीज का ओपनिंग मैच 41 रन से जीता था. इसके बाद अफ्रीकी टीम ने दूसरा टी20 58 रन से जीता और फिर तीसरा 90 रन से जीत सीरीज पर कब्जा कर लिया.