भारतीय स्पिनर्स के आगे साउथ अफ्रीका का सरेंडर, 100 रन तक नहीं बने, टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में भी धूल चटाई

भारत ने दिल्ली वनडे में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत ने दिल्ली वनडे में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. जीत के लिए मिले 100 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने ओपनर शुभमन गिल के 49 रन के बूते 30.5 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर (28) ने छक्का लगाकर मैच और सीरीज भारत के नाम की. लखनऊ में पहले मुकाबले में करीबी हार के बाद भारत ने शानदार वापसी की और रांची व दिल्ली में दोनों वनडे आराम से जीत लिए. इससे पहले कुलदीप यादव की अगुआई में भारतीय स्पिन तिकड़ी ने आठ विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 99 रन पर ढेर कर दिया. कुलदीप (4.1 ओवर में 18 रन पर चार विकेट), ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (चार ओवर में 15 रन पर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद (सात ओवर में 32 रन पर दो विकेट) ने मिलकर 15.1 ओवर में 65 रन देकर आठ विकेट चटकाए. इससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में सिमट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी पांच ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

 

दक्षिण अफ्रीका को इस हार से तगड़ा नुकसान हुआ है. वह अब 2023 वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन की सुपर लीग में 12 टीमों में 11वें नंबर पर है. उससे नीचे केवल जिम्बाब्वे ही है. ऐसे में तय है कि प्रोटीयाज टीम को क्वालिफिकेशन के जरिए वर्ल्ड कप का टिकट लेने की कोशिश करनी होगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली अपनी वनडे सीरीज को पहले ही छोड़ दिया था.

 

धवन-इशान नहीं चले

भारत ने रनों का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की और छह ओवर में ही 42 रन जोड़ लिए. कप्तान शिखर धवन बदकिस्मत रहे और आठ रन बनाने के बाद रनआउट हो गए. वे इस सीरीज के तीनों मैच में बड़े रन नहीं बना पाए. पिछले मैच में 93 रन की तूफानी पारी खेलने वाले इशान किशन आज नहीं चले और 10 रन बनाकर वे ब्यॉर्न फॉर्टुइन की गेंद पर आउट हो गए. दूसरी तरफ शुभमन गिल शानदार फॉर्म में रहे. उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए. वे एक रन से फिफ्टी से चूक गए और लुंगी एनगिडी की धीमी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

 

इस पूरी सीरीज में शानदार खेल दिखाने वाले श्रेयस अय्यर ने मैच फिनिश किया. उन्होंने 23 गेंद का सामना किया और तीन चौकों और दो छक्कों से 28 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने मार्को यानसन को सिक्स लगाकर मैच खत्म किया.

 

साल में दूसरी बार 100 से कम पर सिमटा दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (34) शीर्ष स्कोर रहे. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यानेमन मलान (15) और मार्को यानसन (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. दक्षिण अफ्रीका का इस साल यह दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले टीम 22 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में सिर्फ 83 रन पर सिमट गई थी. भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और उनके फैसले को सही साबित करने में गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 10 ओवर में 26 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे और टीम इससे कभी नहीं उबर पाई.

 

लगातार दो दिन की बारिश के बाद पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. भारत ने गेंदबाज का आगाज वॉशिंगटन से हराया. उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में ही क्विंटन डिकॉक (6) को आवेश खान के हाथों कैच करा दिया. सलामी बल्लेबाज यानेमन मलान (15) ने सिराज के तीन ओवर में तीन चौके मारे लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर आवेश को कैच दे बैठे.

 

कुलदीप ने निचले क्रम को निपटाया

सिराज ने अपने अगले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (03) को भी शॉर्ट फाइन पर स्थानापन्न खिलाड़ी रवि बिश्नोई के हाथों कैच करा दिया. शाहबाज ने इसके बाद एडन मार्करम (9) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. क्लासेन ने शार्दुल ठाकुर, शाहबाज और वॉशिंगटन पर चौके मारे. वॉशिंगटन ने सीधी गेंद पर डेविड मिलर (07) को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका स्कोर 66 रन पर पांच विकेट किया. इसके बाद कुलदीप यादव की फिरकी का जादू दिखा. कुलदीप ने एंडिल फेहलुकवायो (05) को बोल्ड करने के बाद ब्यॉर्न फॉर्टुइन (01) और एनरिक नॉर्किया (0) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा. उन्होंने यानसन को डीप स्क्वेयर लेग में आवेश के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share