टी20 में ठोक चुका है 9235 रन, फिर भी टीम इंडिया से है बाहर, गावस्कर ने कहा - अब करियर खत्म!

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले इस साल टी20 वर्ल्ड कप (Indian Team for T20 World Cup) को लेकर सभी देशों की टीमें तैयारी में जुटी हुईं हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले इस साल टी20 वर्ल्ड कप (Indian Team for T20 World Cup) को लेकर सभी देशों की टीमें तैयारी में जुटी हुईं हैं. इस कड़ी में भारतीय टीम मैनेजमेंट कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी दे रहा है. मगर इन सबसे बीच अपने टी20 करियर में अभी तक कुल 9235 रन बना चुके टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हालांकि बाहर चल रहे हैं. उन्हें आईपीएल 2022 सीजन में बल्ले से धमाल मचाने के बावजूद मौका नहीं मिला. इस तरह 36 साल के हो चुके धवन पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का मानना है कि अब धवन भारतीय टीम मैनेजमेंट की रणनीति में फिट नहीं बैठ रहे हैं, जिससे शायद अब उनका वापस आना मुश्किल है.


अब धवन को लेकर कोई प्लान नहीं 

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्टस के कार्यक्रम में कहा कि, "नहीं, मुझे नहीं लगता कि धवन को चयनकर्ता टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में रखना चाहते हैं. यदि वो टीम की रणनीतियों में शामिल होते तो यकीनन उनका चुनाव आयरलैंड के खिलाफ या फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में होता." गावस्कर ने आगे कहा, "क्योंकि बहुत सारे खिलाड़ी इंग्लैंड गए हैं, वह भी इस टीम में होते, अगर चयनकर्ता धवन को लेकर कोई प्लानिंग कर रहे होते."


IPL 2022 में जड़े 460 रन 

गौरतलब है कि शिखर धवन ने हाल ही में बीते आईपीएल सीजन 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 14 मैच में 460 रन बनाए थे. इतना ही नहीं 2016 के आईपीएल से लेकर 2022 आईपीएल तक उन्होंने लगातार पिछले चार सालों में 400 या उससे अधिक रन बरसाए हैं. यह इस बात का सबूत देता है कि धवन गेंदों को उड़ाने में भी माहिर हैं. हालांकि आईपीएल 2022 के बाद जहां युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया. वहीं शिखर धवन को पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से भी नजरअंदाज कर दिया है. 


बता दें कि शिखर धवन अभी तक अपने टी20 करियर में आईपीएल और सभी फॉर्मेट मिलाकर कुल 317 मैच खेल चुके हैं. जिसमे उनके नाम 32.74 की औसत और 124.67 के स्ट्राइकरेट से 9235 रन दर्ज हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो भारत के लिए अभी तक वह 68 टी20 मैचों में 1759 रन बना चुके हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share