चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली चयन समिति ने रविवार (22 मई) को 18 सदस्यीय भारतीय T20I टीम की घोषणा की जो अगले महीने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज में भाग लेगी. टीम का नेतृत्व केएल राहुल करेंगे और इसमें ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या के रूप में वरिष्ठ खिलाड़ी होंगे, जो कुछ समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
जैसा कि पहले कहा गया था भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. लेकिन कुछ ऐसे बड़े नाम भी हैं जिन्हें इस सीरीज के लिए टीम में नहीं लिया गया है. सीनियर ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं मिली है. रिपोर्ट के अनुसार धवन यहां कप्तानी की रेस में सबसे आगे थे. लेकिन सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को टीम में रखा भी नहीं है. इसी लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा का भी नाम शामिल है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में 14 मैचों में 361 रन बनाए हैं. लेकिन इसके बावजूद नीतीश राणा को टीम में जगह नहीं दी गई.
नीतीश ने किया ट्वीट
सेलेक्शन कमेटी के जरिए टीम इंडिया के ऐलान के कुछ घंटों के भीतर ही नीतीश राणा ने एक अजीब सा ट्वीट किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में चयन ना होने पर सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा “चीजें जल्दी ही बदलेंगी”.
राणा का प्रदर्शन
नीतीश राणा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी T20I मैच पिछले साल 2021 में खेला था. अब तक इस आक्रामक खिलाड़ी ने 2 T20I और 1 वनडे मैच खेला है. दो टी20 को मिलाकर राणा ने कुल 15 रन बनाए, वहीं एक वनडे में वो सिर्फ 7 रन ही बना पाए. इसके अलावा बात करें आईपीएल की तो, नीतीश राणा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 91 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.3 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2181 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने आईपीएल में कुल 15 अर्धशतक भी जड़े हैं.
ADVERTISEMENT










