पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लिए अपनी पसंद के टॉप ऑर्डर का खुलासा किया है. उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान अपनी पसंद के टॉप- सात खिलाड़ी बताए जिन्हें वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए. टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है. इसका आयोजन अक्टूबर के मध्य से लेकर नवंबर तक चलेगा. अभी इसके शुरू होने में चार महीने का वक्त है लेकिन सभी देशों ने टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी है. भारत भी इसमें पीछे नहीं है.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर ने टॉप-सात के रूप में रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत को चुना है. इस लिस्ट में केएल राहुल और दिनेश कार्तिक के नाम नहीं हैं. हालांकि बाद में गंभीर ने राहुल को चुना. लेकिन यह नहीं बताया कि वे किसकी जगह लेंगे. गंभीर का कार्तिक को नहीं चुनना काफी हैरानी भरा फैसला कहा जा सकता है. साथ ही राहुल को नहीं रखना तो सबसे ज्यादा चौंकाता है.
कौन हैं गंभीर के टॉप-3
गौतम गंभीर ने टॉप ऑर्डर के तीन मुख्य बल्लेबाजों के रूप में रोहित शर्मा, इशान किशन और सूर्यकुमार को चुना. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, इशान और रोहित ओपन करेंगे. मेरे लिए सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर खेलेंगे. गंभीर का कहना था कि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की वजह से उन्होंने किशन को रोहित के साथ रखा है क्योंकि रोहित को वहां से हटाया नहीं जा सकता. ऐसे में राहुल ओपन में नहीं हैं. राहुल हाल ही में आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने 15 पारियों में 51.33 की औसत से 616 रन बनाए थे.
गंभीर ने विराट कोहली की जगह सूर्या को नंबर तीन पर रखा. वहीं कोहली को नंबर चार पर उतारने की बात कही है. गंभीर की टीम में कार्तिक की भी जगह नहीं है जबकि आईपीएल में उन्होंने फिनिशर की भूमिका में शानदार खेल दिखाया था. इसी वजह से उन्हें फिर से टीम इंडिया में जगह मिली है.
ADVERTISEMENT










