शिखर धवन को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, रनों का अंबार लगाने पर भी अनदेखी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. केएल राहुल की कप्तानी में 18 सदस्यों वाली टीम इंडिया को चुना गया है. लेकिन शिखर धवन का नाम चुने गए खिलाड़ियों में नहीं है. उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. धवन करीब एक साल से भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए टी20 मुकाबला खेला था. तब वे टीम इंडिया के कप्तान थे. शिखर धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे टी20 फॉर्मेट में वापसी की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा था कि वे अभी कम से कम तीन साल तक और खेलना चाहते हैं.

 

आईपीएल में शानदार खेल फिर भी सेलेक्शन नहीं

शिखर धवन ने आईपीएल 2022 में 13 मुकाबलों में 38.27 की शानदार औसत से 421 रन बनाए. उनकी स्ट्राइक रेट 122.74 की रही. इस सीजन में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं और नाबाद 88 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच से पहले तक वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे पायदान पर थे. आईपीएल में वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 2015 के बाद से हर सीजन में उन्होंने कम से कम 300 रन बनाए हैं.

 

सेलेक्टर्स का ध्यान किशन पर

टीम सेलेक्शन पर सेलेक्टर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया. ऐसे में साफ नहीं है कि धवन की अनदेखी क्यों हुई. माना जा सकता है कि टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर इशान किशन में ही भविष्य देख रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भी इसी खिलाड़ी को चुना गया था. अब साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी किशन ही विकल्प माने जा रहे हैं. साथ ही ओपनर के तौर पर टीम इंडिया के पास केएल राहुल और रोहित शर्मा भी मौजूद हैं. ऐसे में धवन की जगह नहीं बन पा रही.

 

शिखर धवन के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 68 मुकाबले भारत के लिए खेले हैं और 11 अर्धशतकों की मदद से 1759 रन बनाए. उनकी स्ट्राइक रेट 126.36 और औसत 27.92 की है. उनका सर्वोच्च स्कोर 92 रन का है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share