भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है. वहीं टीम इंडिया (Team India) में बदलाव और नए प्रयोग का दौर जारी है. भारत के लिए जबसे विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20, वनडे और उसके बाद टेस्ट कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा दिया है. उसके बाद कोहली का उत्तराधिकारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चुना गया है. लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट भविष्य को भी ध्यान में रखते हुए तमाम नए प्रयोग के साथ कप्तानों को भी आजमा रहा है. यही कारण है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर जब इसी साल जनवरी माह में टीम इंडिया को हार मिली. उसके बाद बीते पांच महीनों में चार नए कप्तानों का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें रोहित के अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत और अब हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) को भी ये जिम्मेदारी आयरलैंड दौरे के लिए सौंपी गई है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा की उम्र टीम मैनेजमेंट की चिंता
गौरतलब है कि 35 साल के हो चुके रोहित शर्मा को जब विराट कोहली के बाद भारत का हर फॉर्मेट में कप्तान घोषित किया गया. उसके बाद से ही उनका उत्तराधिकारी टीम इंडिया में कौन होगा. इसको लेकर बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते नहीं जा सके थे. जहां पर केएल राहुल को सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत का कप्तान चुना गया था. हालांकि वह इसमें बुरी तरह विफल रहे थे और भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच गंवाने पड़े थे.
कप्तानी में हिट नजर आए पंड्या
ऐसे में राहुल को आजमाने के बाद श्रेयस अय्यर का नाम भी कप्तान बनने की रेस में आगे चल रहा था. मगर आईपीएल में हार्दिक पंडया ने अपनी कूल कैप्टेंसी से सभी का दिल जीता और अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी के साथ उन्होने सभी को चौंका डाला. आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में थी. जिसमें उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को पहली बार में ही आईपीएल खिताब जिता डाला. इस तरह आईपीएल जीतने के साथ ही हार्दिक की कप्तानी के चर्चे हर तरफ थे और सोशल मीडिया पर उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने की मुहीम ने जोर पकड़ लिया था.
पंत की खुली किस्मत
आईपीएल 2022 समाप्त होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को जहां आराम दिया गया. वहीं केएल राहुल चोटिल हो गए और ऋषभ पंत की किस्मत ने नया मोड़ ले लिया. आईपीएल 2022की समाप्ति के बाद पंत को टीम इंडिया नया कप्तान घोषित किया गया मगर वह अपना पहला मैच हार गए. इस तरह पंत अभी तक तीन टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और पहले दो मैच हारने के बाद तीसरे में उन्हें जीत दर्ज मिली है.
पंड्या दिखाएंगे दम
अब बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया और इंग्लैंड में एक जून से होने वाले पिछले साल की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के दौरे से बाहर रखा है. यही कारण है कि केएल राहुल और पंत की अनुपस्थिति में बोर्ड अब हार्दिक की कप्तानी भी आजमाना चाह रहा है. जिससे रोहित के बाद टीम इंडिया को मजबूत कप्तान मिल सके. हार्दिक पंडया को आईपीएल की सफलता का इनाम मिला और उन्हें आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को होने वाले दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए पिछले पांच महीनों में चौथा कप्तान बनाया गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 वाला कमाल भारत के लिए दिखा पाते हैं या नहीं. अगर हार्दिक सफल होते हैं तो उन्हें भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है. जिसकी तरफ बोर्ड का ये बड़ा संकेत भी साबित हो सकता है.
ADVERTISEMENT