टेस्ट टीम से तीन बड़े नाम गायब, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं मिली जगह, BCCI का चौंकाने वाला फैसला

मोहम्मद शमी, सरफराज खान और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. ये टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है

तीन खिलाड़ियों को बाहर रखा गया

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में जो सबसे बड़ा नाम है वो ऋषभ पंत हैं. पंत की वापसी हो चुकी है. इंग्लैंड दौरे पर पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया था लेकिन अब वो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली टीम में सिर्फ दो बदलाव हुए हैं. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो बार-बार हकदार होने के बावजूद बाहर बैठे हैं. ऐसे में हम आपके लिए यहां तीन नाम लेकर आए हैं जिन्हें मौका मिलना चाहिए.

भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा ने दी चेतावनी

मोहम्मद शमी

शमी बार-बार कह चुके हैं कि वो फिट हैं और घरेलू क्रिकेट आराम से खेल रहे हैं. उन्होंने मैनेजमेंट पर भी तंज कसा कि कोई फिटनेस पूछने तक नहीं आया. रणजी के पहले तीन राउंड में पांच पारियों में 15 विकेट लिए, एक पारी में पांच विकेट भी झटके. फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित कर चुके हैं, फिर भी टीम में जगह नहीं.

सरफराज खान

सरफराज का टेस्ट टीम से बाहर रहना अब पहेली बन गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 0-3 से हारी सीरीज के पहले टेस्ट में 150 रन ठोके थे. इसके बाद टीम में रहने के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मैच में नहीं खिलाया गया. इसके बाद इस बैटर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के लिए 92 रन बनाए, फिर भी इंग्लैंड सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. फिलहाल सरफराज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस रणजी सीजन में पांच पारियों में उनके नाम एक अर्धशतक तक नहीं है. फॉर्म भले ही खराब लेकिन इस बैटर का पिछला रिकॉर्ड काफी धांसू है.

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका ही नहीं मिला और अब स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं. आखिरी टेस्ट उन्होंने अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था. इसके बाद उन्हें इंडिया-ए की वनडे सीरीज के लिए चुना गया, लेकिन अब टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को क्यों बाहर किया इसको लेकर अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.

पहले शतक फिर जड़ा दोहरा, करुण नायर को नहीं मिली जगह तो क्या करियर समाप्त हो गया ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share