IND vs SA: 'रन का मतलब तभी जब टीम को जीत मिले', साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने जीत के बाद कही तीखी बात

एडन मार्करम ने रायपुर वनडे में शतक लगाते हुए साउथ अफ्रीका की भारत पर जीत में अहम भूमिका निभाई. मेहमान टीम ने 359 रन का लक्ष्य चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

aiden markram

Story Highlights:

एडन मार्करम ने माना कि पहले वनडे में हार के लिए वे दोषी थे.

एडन मार्करम ने दूसरे वनडे में 98 गेंद में 110 रन की पारी खेली.

एडन मार्करम ने शतक लगाते हुए रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई. उन्होंने 110 रन की पारी खेली जिससे मेहमान टीम ने 359 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया. एडन मार्करम ने मुकाबले के बाद कहा कि रन बनाने का तभी मतलब होता है जब टीम को जीत मिलती है. उन्होंने रांची में खेले गए पहले मुकाबले में हार के लिए खुद को दोषी माना. पहले वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम 17 रन के करीबी अंतर से हारी थी.

RCB को खरीदने की रेस में सबसे आगे यह 'भारतीय', अमेरिका-इंग्लैंड में भी है टीमें

मार्करम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, सच कहूं तो रनों का तभी मतलब होता है जब उनसे आपको जीत मिले. मेरे लिए तो ऐसा ही हूं. अगर आज (3 दिसंबर) हम हार जाते तो मैं दुखी होता जैसे पिछले मैच में था. नतीजा हासिल करने से ही मुझे खुशी मिलती है. मेरे हिसाब से पहले मैच में तीन विकेट जल्दी गिर जाने की वजह से नतीजा हमारे खिलाफ गया. व्यक्तिगत रूप से कहूं तो मैं उसका दोषी रहा.

साउथ अफ्रीका ने रायपुर में कैसे किया लक्ष्य का पीछा

 

मार्करम ने रायपुर में क्विंटन डिकॉक के रूप में पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान टेम्बा बवुमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की. फिर मैथ्यू ब्रेत्जके के साथ 70 रन जोड़े. इससे साउथ अफ्रीकी टीम 30 ओवर में 200 रन के आंकड़े तक पहुंच गई. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और ब्रेत्जके ने मिलकर आगे जिम्मेदारी संभाली. इन्होंने चौथे विकेट के लिए 92 रन की पार्टनरशिप करते हुए साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया.

मार्करम ने बताया कि उनकी टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी तो ज्यादा बात नहीं हुई थी. बस सबको अपना-अपना रोल निभाना था. सबको अपने खेल पर भरोसा रखना था.

मार्करम ने पहले वनडे में कितने रन बनाए थे

 

मार्करम पहले वनडे में सात रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरे मुकाबले में उन्होंने 98 गेंद खेली और 10 चौकों व चार छक्कों से 110 रन की पारी खेली. यह वनडे करियर में उनका चौथा शतक रहा. भारत के खिलाफ यह उनका पहला सैकड़ा था.

गायकवाड़ ने शतक लगाने के बाद बताई आपबीती, बोले- रन नहीं बना पा रहा था क्योंकि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share