अर्शदीप सिंह इस समय टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 26 साल के इस लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज ने गुरुवार को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी भारतीय गेंदबाजी की कमान संभाली. लेकिन इसी मैदान पर पहली बार खेले जा रहे टी20 मैच में अर्शदीप ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकीं.
ADVERTISEMENT
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाए बेहद गंभीर आरोप
अपने तीसरे ओवर में (दक्षिण अफ्रीका की पारी का 11वां ओवर) अर्शदीप ने कुल 13 बार गेंद फेंकी. सात वाइड गेंदें डालीं और एक छक्का भी खाया, कुल 18 रन लुटा दिए.
पिछले साल अफगानिस्तान के नवीन उल हक ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 13 गेंदों वाला ओवर डाला था.
टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें
13 – नवीन उल हक (अफगानिस्तान) बनाम जिम्बाब्वे, हरारे (2024)
13 – अर्शदीप सिंह (भारत) बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुल्लांपुर (2025)
12 – सिसांडा मगाला (दक्षिण अफ्रीका) बनाम पाकिस्तान, जोहानिसबर्ग (2021)
मंगलवार को पहले टी20 में दो विकेट लेने वाले अर्शदीप इस मैच में वैसा असर नहीं दिखा पाए. पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक (90) ने उन पर छक्का जड़ दिया और दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर भी डी कॉक ने छक्का मारा.
डिकॉक ने मचाया धमाल
पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाने वाले डिकॉक इस बार आग उगलते नजर आए. ओपनर के तौर पर सिर्फ 46 गेंदों में 90 रन ठोक डाले. 5 चौके और 7 छक्के लगाए. कप्तान एडन मार्करम (26 गेंदों पर 29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. लेकिन यहां डिकॉक सेंचुरी से चूक गए. 16वें ओवर की पहली गेंद पर जितेश शर्मा ने शानदार स्टंपिंग करके उनकी पारी खत्म कर दी.
विराट कोहली- ऋषभ पंत का नाम विजय हजारे के लिए दिल्ली की टीम में शामिल
ADVERTISEMENT










