वाशिंगटन सुंदर को लेकर टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भड़के अश्विन, कहा - उसे पता ही नहीं...

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में वाशिंगटन सुंदर गेंद और बल्ले से कमाल नहीं कर सके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद केएल राहुल संग वाशिंगटन सुंदर

Story Highlights:

IND vs SA : वाशिंगटन सुंदर को लेकर भड़के अश्विन

IND vs SA : सुंदर पहले दोनों वनडे में कुछ खास नहीं कर सके

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला. लेकिन यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल नहीं दिखा पा रहा है. पहले दो वनडे में सुंदर को एक भी विकेट नहीं मिला, जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए. अश्विन ने कहा कि सुंदर को पता ही नहीं है उसका रोल क्या है. उसे ऐसी स्थिति में नहीं छोड़ना चाहिए और मैनेजमेंट को उसका रोल स्पष्ट करना चाहिए.

पहले दो वनडे में सुंदर ने क्या किया ?

पहले वनडे में सुंदर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए, यानी केएल राहुल से भी पहले भेजा गया. लेकिन वह सिर्फ 13 रन ही बना सके. गेंदबाजी में भी उन्हें केवल तीन ओवर मिले और एक भी विकेट नहीं मिला. दूसरे वनडे में सुंदर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन सिर्फ 1 रन ही बना सके. गेंदबाजी में इस बार भी उन्हें केवल चार ओवर मिले और विकेट कुछ भी नहीं मिला. इस तरह, वनडे में जहां एक गेंदबाज को 10 ओवर का कोटा मिलता है, सुंदर दो मैचों में कुल मिलाकर केवल 7 ओवर ही फेंक सके और एक भी विकेट नहीं ले पाए. बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा.

अश्विन ने सुंदर पर क्या कहा ?

अश्विन ने सुदंर को लेकर यूट्यूब चैनल पर कहा,

जब आपने सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का प्लान बना लिया है, तो आपको उसका रोल साफ बताना चाहिए कि वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर है. वह पहले गेंदबाजी करेगा और फिर मौका मिलने पर बल्लेबाजी करेगा. उसकेकोटे के सभी ओवर उसे फेंकने चाहिए. लगातार गेंदबाजी से ही उसका आत्मविश्वास लौटेगा.

अश्विन ने आगे कहा, 

अगर सुंदर ऐसे ही कभी कुछ ओवर गेंदबाजी और बल्लेबाजी करता रहेगा, तो उसे खुद नहीं समझ आएगा कि उसका रोल क्या है. वह यही सोचता रहेगा कि टीम में उसकी जिम्मेदारी क्या है. इसलिए उसे इस स्थिति में नहीं छोड़ना चाहिए और टीम मैनेजमेंट को उसका रोल स्पष्ट करना चाहिए.

तीनों फॉर्मेट खेलते हैं सुंदर

वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों मे से एक हैं. 26 साल के सुंदर अभी तक भारत के लिए 17 टेस्ट में 36 विकेट ले चुके हैं तो बल्ले से 885 रन बनाए. वहीं 28 वनडे में उनके नाम 29 विकेट और 365 रन जबकि 57 टी20 में उनके नाम 51 विकेट और 254 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय खिलाड़ियों को उठाना पड़ा सामान, रायपुर एयरपोर्ट की लापरवाही से मचा हंगामा

न्यूजीलैंड पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, तीन खिलाड़ी चोटिल होने से संकट में टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share