साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के लिए बेताब टीम इंडिया, लेकिन असिस्टेंट कोच ने किया सबसे बड़े चैलेंज का खुलासा

भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने कहा कि, टीम इंडिया सीरीज जीतने के लिए बेकरार है लेकिन उसके लिए सबसे बड़ा चैलेंज ओस है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली से बात करते असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे खेला जाना है

भारत के असिस्टेंट कोच ने कहा कि टीम के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ओस है

भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने शुक्रवार को साफ-साफ कहा कि साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार मिलने के बाद टीम के अंदर वनडे सीरीज जीतने की जबरदस्त बेचैनी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. रांची में पहला मैच भारत ने 17 रन से जीता था, लेकिन रायपुर में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से बाजी मार ली. अब शनिवार को फैसला होना है.

IND vs SA: वाइजैग में कैसा होगा मौसम और पिच से किसे मिलेगी मदद, जानें सबकुछ

सीरीज जीतना चाहता है भारत

रयान ने कहा, “खिलाड़ी अलग हैं, लेकिन सबको पता है कि कंधों पर कितनी जिम्मेदारी है. हम हमेशा जीतने उतरते हैं, पर जब लगातार हार होने लगती है और परफॉर्मेंस उम्मीद से कम रहती है, तो थोड़ी बेचैनी तो बन ही जाती है.” डसखाटे ने आगे कहा कि, इस टीम पर दबाव कभी कम नहीं होता. खासकर जब सीरीज दांव पर हो. हम बस प्रोसेस पर ध्यान देते हैं. पहले अच्छा स्कोर तय करते हैं, फिर बल्लेबाजी करने वाले उसे हासिल करते हैं.”

सबसे बड़ा चैलेंज ओस होगा: डसखाटे

ओस का जिक्र आया तो कोच ने माना कि पिछले दो मैचों में ओस ने बहुत खेल बिगाड़ा और शनिवार को भी परेशान कर सकती है. उन्होंने कहा, “ओस यहां बहुत बड़ी दिक्कत है. ये हमारी गलती नहीं, लेकिन इसे हैंडल करना हमारी जिम्मेदारी है. अभी हम दूसरी पारी में गेंदबाजी करते वक्त अच्छा कर रहे हैं. ये मैदान हाई-स्कोरिंग है, बाउंड्री छोटी हैं. सबसे बड़ी चुनौती यही है कि पहले बल्लेबाजी करने और चेज करने में बहुत फर्क पड़ जाता है.”

मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. क्या इतना जल्दी शुरू करने से ओस कम होगी? इस सवाल पर रयान ने हंसते हुए कहा, “लॉजिक तो यही है, लेकिन ब्रॉडकास्टिंग के चक्कर में ऐसा करना मुश्किल है. ओस दूसरी पारी शुरू होते ही आ जाती है और पूरी पारी रहती है. टाइमिंग बदल देते तो शायद थोड़ा कम असर होता, पर अभी ये हो नहीं पाएगा.”

ऐसा कैच नहीं देखा होगा! विल जैक्स ने स्टीव स्मिथ का कैच एक हाथ से लपक लिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share