IND vs SA: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बनने के बाद ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी मजबूत हुई है. गंभीर टेस्ट, वनडे या टी20 हर फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स पर भरोसा कर रहे हैं. इसके चलते वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को लगातार मौके मिल रहे हैं. वनडे टीम में भी ऑलराउंडर्स के इस्तेमाल पर जब असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे से सवाल किया गया, तो उन्होंने गंभीर का समर्थन करते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में मुख्य रूप से सॉलिड बैटर्स और गेंदबाजों की जरूरत होती है.
ADVERTISEMENT
गंभीर के प्लान पर क्या बोले असिस्टेंट कोच ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा के रूप में तीन ऑलराउंडर्स को मौका दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रयान टेन डसखाटे ने कहा,
आईडियली टेस्ट क्रिकेट में हमें ज्यादा सॉलिड बैटर्स और गेंदबाजों की जरूरत होती है. लेकिन जो खिलाड़ी खेल रहे हैं, वे अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं. यह सब बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनने जैसा है, दुनिया में हर टीम ऐसा ही करती है.
वाशिंगटन सुंदर रहे नाकाम
वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने पहले दोनों वनडे मैच खेले, लेकिन बल्ले और गेंद दोनों से कमाल नहीं दिखा पाए. पहले वनडे में सुंदर ने 13 रन बनाए और दूसरे में केवल 1 रन. गेंदबाजी में उन्होंने कुल 7 ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट नहीं लिया. इससे टीम इंडिया को थोड़ा नुकसान हुआ है. तीसरे और अंतिम वनडे में यह देखना होगा कि टीम इंडिया कितने ऑलराउंडर्स को शामिल करती है.
अब दांव पर सीरीज
सीरीज की स्थिति पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने पहले मैच में विराट कोहली के शतक की मदद से साउथ अफ्रीका को हराया. दूसरे मैच में भी कोहली ने शतक बनाया, लेकिन साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की. टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी. तीसरा वनडे छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
'ऐसी कैच कभी नहीं देखी',जैक्स ने एक हाथ से लपका स्मिथ का कैच तो माइकल वॉन हैरान!
एलेक्स हेल्स की तूफानी पारी गई बेकार, हेटमायर और तनवीर ने नाइट राइडर्स को दी मात
ADVERTISEMENT










