गौतम गंभीर के ऑलराउंडर्स वाले प्लान को असिस्टेंट कोच ने किया डिफेंड, कहा - सिर्फ टेस्ट में सॉलिड...

IND vs SA: तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया में ऑलराउंडर्स का रोल, सुंदर-जडेजा-हर्षित राणा को मौका मिलने पर असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने टोडी चुप्पी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's head coach Gautam Gambhir is pictured before the start of the Asia Cup 2025 Twenty20 international cricket

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

Story Highlights:

IND vs SA : गौतम गंभीर के बचाव में उतरे असिस्टेंट कोच

IND vs SA : गौतम गंभीर को ऑलराउंडर्स पर भरोसा

IND vs SA: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बनने के बाद ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी मजबूत हुई है. गंभीर टेस्ट, वनडे या टी20 हर फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स पर भरोसा कर रहे हैं. इसके चलते वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को लगातार मौके मिल रहे हैं. वनडे टीम में भी ऑलराउंडर्स के इस्तेमाल पर जब असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे से सवाल किया गया, तो उन्होंने गंभीर का समर्थन करते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में मुख्य रूप से सॉलिड बैटर्स और गेंदबाजों की जरूरत होती है.

गंभीर के प्लान पर क्या बोले असिस्टेंट कोच ?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा के रूप में तीन ऑलराउंडर्स को मौका दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रयान टेन डसखाटे ने कहा,

आईडियली टेस्ट क्रिकेट में हमें ज्यादा सॉलिड बैटर्स और गेंदबाजों की जरूरत होती है. लेकिन जो खिलाड़ी खेल रहे हैं, वे अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं. यह सब बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनने जैसा है, दुनिया में हर टीम ऐसा ही करती है.

वाशिंगटन सुंदर रहे नाकाम

वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने पहले दोनों वनडे मैच खेले, लेकिन बल्ले और गेंद दोनों से कमाल नहीं दिखा पाए. पहले वनडे में सुंदर ने 13 रन बनाए और दूसरे में केवल 1 रन. गेंदबाजी में उन्होंने कुल 7 ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट नहीं लिया. इससे टीम इंडिया को थोड़ा नुकसान हुआ है. तीसरे और अंतिम वनडे में यह देखना होगा कि टीम इंडिया कितने ऑलराउंडर्स को शामिल करती है.

अब दांव पर सीरीज

सीरीज की स्थिति पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने पहले मैच में विराट कोहली के शतक की मदद से साउथ अफ्रीका को हराया. दूसरे मैच में भी कोहली ने शतक बनाया, लेकिन साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की. टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी. तीसरा वनडे छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

'ऐसी कैच कभी नहीं देखी',जैक्स ने एक हाथ से लपका स्मिथ का कैच तो माइकल वॉन हैरान!

एलेक्स हेल्स की तूफानी पारी गई बेकार, हेटमायर और तनवीर ने नाइट राइडर्स को दी मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share