क्रिकेट के मैदान में बड़ा हादसा, पिच के अंदर घुसी गेंद तो मैच रद्द, एडिलेड को घर में मिला बड़ा धोखा

क्रिकेट के मैदान में बड़ा हादसा, पिच के अंदर घुसी गेंद तो मैच रद्द, एडिलेड को घर में मिला बड़ा धोखा
मैच के दौरान पिच ठीक करता ग्राउंड स्टाफ का सदस्य

Story Highlights:

एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम हुई बाहर

एडिलेड की टीम का मुकाबला हुआ रद्द

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली वीमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) का रोमांच चरम पर है. इसी दौरान क्रिकेट के मैदान में एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. डब्ल्यूबीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स और हॉबर्ट हरिकेंस के बीच मैच खेला गया. इसमें एक पारी के बाद जब खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे, तो गेंद पिच रोलर के नीचे जाकर विकेट पर ही दब गई. इसके चलते पिच की हालत खराब हो गई और मुकाबला रद्द कर दिया गया. इससे स्ट्राइकर्स की टीम फाइनल में क्वालिफाई करने की दौड़ से भी बाहर हो गई.

एडिलेड की टीम को घर में कैसे मिला धोखा ?

इनिंग्स ब्रेक के दौरान दोनों टीमों की खिलाड़ी मैदान में अभ्यास कर रहीं थी. तभी एडिलेड की खिलाड़ी एमांडा-जेड वेलिंगटन फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान एक थ्रो नहीं पकड़ सकीं. गेंद सीधे पिच पर जा गिरी और वहीं मौजूद पिच रोलर चलाने वाले स्टाफ सदस्य ने उस पर ध्यान नहीं दिया. गेंद सीधे रोलर के नीचे आकर पिच में धंस गई. जब पिच की जांच की गई, तो उसकी स्थिति खेल के लिए असहज पाई गई और मैच अधिकारियों ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया.

एडिलेड स्ट्राइकर्स हुई बाहर

इस घटना के बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम नॉकआउट राउंड से बाहर हो गई. एडिलेड ने नौ में से सिर्फ तीन मुकाबले जीते, तीन हारे, जबकि तीन मैच रद्द हुए और इसी के साथ उनका खिताबी सफर समाप्त हो गया.

ये भी पढ़ें :-