IND vs SA: क्या गौतम गंभीर ईडन गार्डन्स की पिच से खुश नहीं? साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले सामने आई बड़ी अपडेट

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जैसे ही ईडन गार्डन्स की पिच को देखा, वैसे ही गंभीर एंड कंपनी खुश नहीं दिखी. पिच सूखी नजर आ रही थी. हालांकि टीम इंडिया ज्यादा स्पिन वाली पिच भी नहीं चाहेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पिच की जांच करते कप्तान शुभमन गिल

Story Highlights:

भारतीय टीम मैनेजमेंट पिच से खुश नहीं दिखा

पिच पर पानी नहीं दिया गया था

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सिर्फ तीन दिन दूर है. यह मैदान 2019 के बाद पहली बार टेस्ट की मेजबानी कर रहा है. उस बार भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल टेस्ट हुआ था. अब पिच कैसी रहेगी, यह कोई नहीं बता सकता. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है.

WTC में अब 12 टीमों के बीच होगी महाभारत, साल 2027 से शुरू होगा टेस्ट का नया दौर

टीम इंडिया ने पिच का मुआयना किया

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन घंटे की प्रैक्टिस के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट मैदान के बीच में जमा हो गया. हेड कोच गंभीर, बैटिंग कोच सितांशु कोटक, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल और कप्तान शुभमन गिल, सबने पिच को अच्छे से देखा. मोर्केल और गिल ने पहले पिच को टेस्ट किया. फिर क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को बुलाया गया. दोनों के बीच करीब 15 मिनट बात हुई. उनके चेहरों से लग रहा था कि पिच उन्हें पूरी तरह पसंद नहीं आई.

रिपोर्ट के अनुसार पिच को एक हफ्ते से पानी नहीं दिया गया, जिससे पिच सूखी और ब्राउन नजर आ रही थी. इसके अलावा हल्के-हल्के घास के टुकड़े थे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली और दूसरे अधिकारी भी मुखर्जी से बात करने आए. ग्राउंड्समैन ने आसपास के इलाके में पानी डाला.

पिच अच्छी होगी, स्पिनर्स को मदद मिलेगी: गांगुली

मुखर्जी और गांगुली दोनों ने कहा है कि पिच बहुत अच्छी बनेगी. मैच आगे बढ़ने पर गेंद टर्न करेगी. गांगुली ने साफ किया कि टीम ने उनसे ‘रैंक टर्नर’ बनाने की मांग नहीं की.

पहले स्पिन का गढ़ था ईडन

बता दें कि, 2015 से पहले ईडन गार्डन्स स्पिनरों का स्वर्ग था. उसके बाद पिच को नया बनाया गया. फिर उछाल और तेजी बढ़ गई. कोलकाता नाइट राइडर्स भी कई बार स्पिन वाली पिच मांग चुके हैं, ताकि उनके अच्छे स्पिनरों कोफायदा हो. लेकिन मुखर्जी ने हमेशा अपनी बात पर अड़े रहे. वे आईपीएल कोच और कप्तानों की बात नहीं मानते.

भारत को चाहिए स्पिन वाली पिच

बता दें कि, भारत को तो स्पिन वाली पिच चाहिए ही. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों को मदद मिलेगी. लेकिन टीम यहां रिस्क नहीं लेना चाहेगी. टेस्ट मैच में अगर पिच बहुत ज्यादा टर्न करने वाली हो, तो घरेलू फायदा कम हो जाता है. मेहमान टीम के स्पिनरों को भी उतना ही मौका मिलता है. 2024 में न्यूजीलैंड ने यहीं रोहित शर्मा की टीम को क्लीन स्वीप किया था. ठीक उसी तरह की पिच पर.

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बिना खेलेगी भारत की अंडर 19 ए और बी टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share