गौतम गंभीर सिर्फ दो महीने में निकले पलटू, साउथ अफ्रीका से हार पर ठनका माथा, 'ट्रांजिशन' को लेकर फैंस ने जमकर लताड़ा

गौतम गंभीर पर फैंस गुस्सा हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ महीने पहले उन्होंने कहा था कि, मैं बदलाव शब्द का इस्तेमाल नहीं करता. लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद उन्होंने कहा कि, फिलहाल टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

गौतम गंभीर अपने बयान से ही पलट गए

गंभीर ने कहा कि टीम फिलहाल बदलावों के दौर से गुजर रही है

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से सीरीज गंवाने के बाद काफी ज्यादा फजीहत झेलनी पड़ रही है. टीम इंडिया को गुवाहाटी के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने 408 रनों से रौंद कर सीरीज अपने नाम कर ली. लेकिन इसके बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कुछ ऐसा कह दिया जिसपर अब खूब हंगामा मच रहा है. गंभीर ने कहा कि, इसे ही बदलाव कहते हैं. युवा खिलाड़ी अभी सीख रहे हैं.

'वो 60 साल के हो गए हैं', बवुमा का कोच के विवादित कमेंट पर बड़ा बयान

खुद के बयान से पलटे गंभीर

बता दें कि गौतम गंभीर ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान कहा था कि, मैं बदलाव शब्द में विश्वास नहीं करता. ये भारतीय टीम है. मैं बदलाव शब्द का इस्तेमाल नहीं करता. ये लोग अभी ज्यादा अनुभवी नहीं हैं. लेकिन अब गौतम गंभीर खुद के बयान से ही पलट गए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कहा कि, यही बदलाव है. युवा खिलाड़ी अभी सीख रहे हैं. आपको उन्हें समय देना होगा.

हमें टेस्ट क्रिकेट को सीरियस लेना होगा: गंभीर

गंभीर ने आगे कहा कि, हमें टेस्ट क्रिकेट को सीरियस लेना होगा. जब गंभीर से पूछा गया कि वो इस फॉर्मेट में कैसे बदलाव ला सकते हैं. इसपर गंभीर ने कहा कि, हर किसी को स्टेकहोल्डर होना होगा. अगर भारत में टेस्ट क्रिकेट को चमकाना है तो हमें एक साथ मिलकर काम करना होगा. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को दोषी ठहराने से कुछ नहीं होगा. व्हाइट बॉल फॉर्मेट आता है और सब रन बनाने लगते हैं. ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को सब भुला देते हैं.

बल्लेबाजों को भी दी सीख

गौतम गंभीर ने यहां बैटर्स को लेक भी बात की और कहा कि, यहां ये निर्भर करता है कि आप ड्रेसिंग रूम और टीम के बारे में कितना सोचते हैं. हम किसी के साथ स्किल और मानसिक तैयारी पर बात कर सकते हैं. प्लान बना सकते हैं. लेकिन आपको कैसे मैच खेलना है, कैसे दबाव झेलना है. ये सब आप किसी को नहीं सीखा सकते.

गंभीर ने घर में हार के बाद इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराने का क्यों जताया एहसान ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share