'आपको रॉकस्टार बनना होगा, 10 मिनट के लिए आकर फैंस को पागल बनाना होगा', हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान

हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 गेंदों पर 59 रन ठोके. पंड्या ने खुद को रॉकस्टार बताया और कहा कि फैंस उनकी बैटिंग का अक्सर इंतजार करते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने कहा कि वो फैंस का मनोरंजन करने आते हैं

पंड्या ने बताया कि फैंस उनकी बैटिंग का इंतजार करते हैं

हार्दिक पंड्या ने अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया है कि वो टीम इंडिया के रॉकस्टार हैं. जब- जब टीम को मुश्किलों से बाहर निकालने की बात आती है तब- तब पंड्या का नाम सबसे आगे रहता है. हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर ने कहा कि, कोई भी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की ऑलराउंड प्रदर्शन की बराबरी नहीं कर सकता.

ICC ODI Rankings: कोहली रनवर्षा कर बने नंबर 2 बल्लेबाज तो रोहित टॉप पर कायम

2 महीने बाद की धमाकेदार वापसी

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने दो महीने बाद वापसी की. ऐसे में पहले मैच में ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक ठोक कमाल कर दिया. पंड्या उस वक्त टीम के काम आए जब टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर चुका था. कटक के स्टेडियम में इस खिलाड़ी ने 28 गेंद पर 59 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने 101 रन से जीत हासिल कर ली.

पंड्या ने अपनी माइंडसेट पर किया बड़ा खुलासा

बीसीसीआई टीवी से बातचीत में पंड्या ने कहा कि, मेरा माइंडसेट यही था कि मुझे धमाकेदार तरीके से वापसी करनी है. इंजरी आपको मानसिक तौर पर काफी ज्यादा टेस्ट करता है. आपके भीतर कई संदेह पैदा करता है. इसलिए आपको एक खिलाड़ी के तौर पर खुद पर भरोसा करना पड़ता है.

पंड्या ने यहां अपनी तुलना रॉकस्टार से की और कहा कि फैंस का मनोरंजन करना ही उनका सबसे बड़ा मोटिवेशन है. पंड्या ने बताया कि, आपको रॉकस्टार होना होता है. आप आते हो, 10 मिनट के लिए परफॉर्म करते हो और फिर फैंस पागल हो जाते हैं. मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे बड़ी मोटिवेशन यही है. मैं जब भी मैदान पर एंट्री करता हूं, फैंस मेरा इंतजार करते हैं. मैं अपनी जिंदगी में भी काफी ईमानदार हूं. इससे मुझे काफी ज्यादा फायदा मिला है. मैं अपनी जिंदगी में ज्यादातर चीजें बनाकर नहीं बोलता. कई बार ये मायने नहीं रखता कि लोग आपके बारे में क्या सोच रहे हैं. बल्कि वो आपको कैसे देखते हैं. मेरी जिंदगी का एक ही लक्ष्य है, मुझे खेल खेलते रहना है और इसे एंजॉय करना है.

दिनेश कार्तिक RCB के बाद अब इस टीम के बने मेंटॉर और बैटिंग कोच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share